▶भगवान ने शक्ल ही काली दी थी और काले नाग जैसा वो निकल भी गया
▶उसकी चप्पल में बड़े छेद होते थे। आज वह भी मुंह ऊपर करके चल रहा है

आदमपुर में जजपा प्रत्याशी कृष्ण गंगवा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंची पूर्व विधायक नैना चौटाला ने अनूप धानक को आड़े हाथ लिया नैना चौटाला ने कहा कि उससे अच्छा तो दोमुंहा सांप है पता तो चल जाता है कि किस मुंह से डसेगा। नैना चौटाला ने रंग तक पर टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि एक तो भगवान ने शक्ल ही काली दी थी और काले नाग जैसा वो निकल भी गया। गौरतलब है पूर्व विधायक नैना चौटाला पूर्व मंत्री अनूप धानक के पार्टी छोड़ने पर गुस्सा हो गईं। अनूप धानक को लेकर उनके बिगड़े बोल नजर आए। हमने तो अनूप धानक को भी मंत्री बनाकर भेजा था। किसी के माथे पर नहीं लिखा होता कि यह पीठ में छुरा घोपेंगा। जब कोई हमारे साथ खड़ा होता है तो वह आपका अपना होता है। अनूप को हमने प्यार सम्मान सब कुछ दिया।

नैना ने कहा अगर आपकी उकलाना विधानसभा में कोई रिश्तेदारी है तो उसके खिलाफ वोट डलवाने का काम करो, उसे धूल चटाने का काम करो ताकि उसको लगे कि उसने धोखा दिया है। वह बाटा की चप्पल में चलता था, मैंने खुद देखा है कि उसकी चप्पल में बड़े छेद होते थे। आज वह भी मुंह ऊपर करके चल रहा है। उसकी गांवों में जगह-जगह बेइज्जती हो रही है।आपको भी कहती हूं कि अगर आपकी रिश्तेदारी है तो उसकी डट कर खिलाफत करना। जिससे उसे पता लगे कि उसको सीढ़ियों चढ़ाने वाला चौधरी देवीलाल का परिवार है। उस परिवार की पीठ में छुरा घोंपा है।




