▶आरोपी नशे की हालत में घर में घुसा !
पटेल नगर में शनिवार देर रात 1:30 बजे घर में घुसकर एक व्यक्ति ने 15 वर्षीय किशोरी को चाकू से वार करके बुरी तरह घायल कर दिया बच्ची के शरीर पर 10 से 12 कट के निशान है.गंभीर हालत में किशोरी को उपचार के लिए परिजनों ने सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक महिला अपने पति से अलग रहती है जिसकी 15 वर्षी बेटी है आरोपी व्यक्ति नशे का आदी बताया जा रहा है.जिसका महिला के घर आना जाना है शनिवार देर रात को आरोपी व्यक्ति उनके घर आया हुआ था जो कि नशे में था.

वह उसने झगड़ा करना शुरू कर दिया इस बीच तेश में आकर व्यक्ति ने महिला की 15 वर्ष की बेटी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए कमर हाथ व कूल्हे पर कटने से गहरे घाव होने से लड़की लहू लोहान हो गई. शोर शराबा सुन कर आसपास के लोग आ गए किशोरी को पहले नजदीक क्लीनिक पर ले जाया गया था और फिर हालत गंभीर देखकर सिविल अस्पताल भेज दिया.पार्षद रह चुके डॉक्टर महेंद्र जुनेजा ने बताया कि वारदात हुई है महिला अपनी घायल बेटी को लेकर आई थी जिसे प्राथमिक उपचार लेकर सिविल अस्पताल भेजा है वारदात के पीछे कारण स्पष्ट नहीं हुआ वहीं मामले के पुलिस जांच कर रही है.

▶सेक्टर 14 की गर्भवती महिला को गलत दवा देने से तबीयत बिगड़ी पति ने दी लिखित में शिकायत
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को उपचार के लिए सेक्टर 14 में रहने वाली गर्भवती को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे यहां इमरजेंसी वार्ड में दाखिल करवाया गया जिसकी मेडिकल हिस्ट्री का अवलोकन करने पर फिजिशियन की पकड़ में लापरवाही का मामला आया गर्भवती महिला के पति ने फिजिशियन और पीएमओ के नाम लिखित शिकायत दी है शिकायत के अनुसार सेक्टर 14 की गर्भवती महिला जो कि करीब दो माह से गर्भवती है 12 सितंबर को ओपीडी में चेक अप करवाने आई थी तब डॉक्टर ने रोग के लक्षण के अनुसार दवाइयां लिखी थी डिस्पेंसरी काउंटर पर तैनात फार्मेसी स्टाफ ने उल्टी रोकने की बजाय दमा में राहत की टेबलेट थमा दी चार गोलियां लेने के बाद महिला को जब राहत नहीं मिली व उसकी सेहत और बिगड़ गई तब उसे परिजन अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में लेकर आए तो मामले का खुलासा हुआ मामले की शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

▶हिसार अर्बन एस्टेट की रहने वाली गरिमा जोकि स्कूल में शिक्षिका है वर्क फ्रॉम होम के नाम पर टास्क पूरा करने के चक्कर में 3 लाख 78 हज़ार रुपए गवाए !
▶डेंगू और मलेरिया के केस में इज़ाफ़ा पिछले साल कुल 117 डेंगू के कैस आए थे इस साल अब तक 32 आ चुके हैं

