✍️भाजपा प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया चुनाव प्रचार अभियान

✍️जनसम्पर्क अभियान के दौरान लोगों से मिलते भाजपा प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता।

हिसार, 16 सितंबर : महाराजा अग्रसेन हिसार हवाई अड्डा का प्रथम व दूसरे चरण का काम पूरा हो चुका है। एयरपोर्ट के फेस-3 का जल्दी जल्दी निर्माण करवा कर एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शीघ्र ही शुरू करवा दिया जाएगा। यह बात हिसार से भाजपा प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता ने शहर में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही।

भाजपा प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता महावीर कालोनी में दीपमाला कांगड़ा, भामाशाह नगर मे सत्यकाम आर्य, श्याम विहार में बाबू अमीर चंद, तारा नगर में सुरेश प्रसाद, इंडस्ट्रियल एरिया में महेंद्र पटेल के संयोजन में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचन्द्र गुप्ता, सुनील चाय पत्ती व सुजीत कुमार ने की। इनके अलावा डॉ. कमल गुप्ता जनसंपर्क अभियान के तहत बैंक कालोनी में सुशील बधवा, लाजपत नगर में गौरव कटारिया के आवास व प्रतिष्ठानों पर पहुंच कर वोट देने की अपील की। कार्यक्रम का संयोजन रंजीव राजपाल ने किया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि हिसार की जनता शहर के विकास के लिए तीसरी बार कमल का फूल खिलाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने पिछले दस सालों में अनेक ऐतिहासिक कार्य किए हैं और जनकल्याण की नीतियों को धरातल स्तर पर क्रियान्वित करने का काम किया है, जिनका लाभ गरीब लोगों को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने पिछले 10 सालों में प्रदेश की भाजपा सरकार ने अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, चिरायु योजना, पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग ए को 8 प्रतिशत आरक्षण, एक लाख युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी, सीएम विंडो, ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी, जल जीवन मिशन योजना, 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज खोलना आदि को अमली जामा पहनाने का काम किया है।

वहीं सुशील चायपत्ती के नेतृत्व में पूर्वांचल समाज ने डॉ. कमल गुप्ता के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें पूर्वांचल समाज ने उनको पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया। सुशील चायपत्ती ने कहा हजारों की संख्या में हिसार में पूर्वांचल के लोग रहते हैं। हमारे समाज का पूरा सहयोग भाजपा के प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता को रहेगा। इसके अलावा डा. कमल गुप्ता ने देर रात्रि प्राचीन श्याम बाग मंदिर भी गए और वहां पूजा अर्चना की।