✍️एशिया की सबसे प्रसिद्ध ऑटो मार्केट में आयोजित जलपान कार्यक्रमों में तरुण जैन को समर्थन देने उमड़े व्यापारी
✍️तरुण जैन ने ऑटो मार्केट व सेक्टर 27-28 में चलाया जनसंपर्क अभियान, व्यापारियों ने समर्थन देकर बढ़ाया हौसला

हिसार : हिसार विधानसभा से जनता के उम्मीदवार तरुण जैन के जनसंपर्क अभियान को भरपूर समर्थन मिल रहा है। एशिया की सबसे प्रसिद्ध ऑटो मार्केट में चलाए गए अभियान के दौरान विभिन्न प्रतिष्ठान पर जलपान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान व्यापारियों ने तरुण जैन को मालाएं व पटका पहनाकर सम्मानित किया और खुलकर समर्थन देने का ऐलान किया। इस अवसर पर जैन ने कहा कि हिसार के व्यापारियों ने अपने व्यवसाय को स्थापित करके इतना प्रचार-प्रसार किया है कि यह ऑटो मार्केट एशिया में अलग पहचान रखती है। इतनी प्रतिष्ठित ऑटो मार्केट से मिले स्नेह व आशीर्वाद के लिए मैं सभी व्यापारियों का आभारी हूं। उन्होंने कहा कि ऑटो मार्केट में व्यापारी व मिस्त्री हर रोज गाडिय़ों के नट-बोल्ट कसते हैं। यही लोग झूठे व बड़े-बड़े दावे करने वाले नेताओं के भी नट-बोल्ट कस देंगे।

तरुण जैन ने कहा कि एशियाभर में प्रसिद्धि हासिल करने वाली ऑटो मार्केट में समस्याओं की भरमार है। यहां के व्यापारी समय-समय पर विधायकों व मंत्रियों को समस्याओं से अवगत करवा चुके हैं लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि ऑटो मार्केट के सुधारीकरण व जन सुविधाएं बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि यहां आने वाले उपभोक्ताओं को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। जैन ने अपने साथियों व समर्थकों के साथ मिलकर हिसार के सेक्टर 27-28 का भी दौरा किया। यहां जनसंपर्क के दौरान कई फैक्टरी संचालकों ने जलपान व चाय कार्यक्रमों का आयोजन किया। इतना ही नहीं उन्होंने तरुण जैन व साथियों की आवभगत करते हुए उन्हें फूल मालाएं पहनाकर सत्कार भी किया।

तरुण जैन ने फैक्टरी संचालकों के साथ अपने विचार साझा करते हुए कहा कि हिसार में नए उद्योग स्थापित करने और विकास की काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ मूलभूत सुविधाएं भी दुरुस्त करने की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हिसार शहर में ठप्प सीवरेज व्यवस्था, दूषित जलापूर्ति, बरसाती पानी की निकासी के समुचित प्रबंध न होना सहित अनेक समस्याएं व्याप्त है। इसी भांति हिसारवासी प्रोपर्टी आई-डी के कारण कई महीनों से पीड़ा झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा दावा है कि यदि जनता बिजली के खंभे के निशान के सामने वाला बटन दबाएगी तो हिसार के विकास का मार्ग प्रशस्त होता जाएगा।

