✍️हिसार से भाजपा प्रत्याशी व स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता ने श्रमिकों के कल्याण के लिए शुरू की गई योजनाओं की जानकारी दी

✍️ मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों की हौसला अफजाई की

✍️रैली में नलवा हलके के कोने-कोने से हजारों की संख्या में समर्थको के साथ पहुंचे रणधीर पनिहार

✍️भाजपा के कामों से प्रदेश की जनता खुश, तीसरी बार सरकार बनाकर लगाएगी विकास कार्यों पर मुहर : रणधीर पनिहार

हिसार, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी की सैक्टर 1-4 हिसार में आयोजित रैली में नलवा हलके से भाजपा उम्मीदवार रणधीर पनिहार अपने हजारों समर्थकों के साथ पहुंचे। रैली में लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रैली में पहुंची भारी भीड़ को देखकर गद गद नजर आए और उन्होंने भारी तादात में रैली में पहुंचने पर जनता का आभार जताया।

इस अवसर पर रणधीर पनिहार ने कहा कि भाजपा के कामों से प्रदेश की जनता बेहद खुश है। भाजपा सरकार ने प्रदेश में नॉन स्टॉप विकास करवाया और प्रदेश की जनता का भाजपा में विश्वास और मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि रैली में उमड़ा भारी जनसमूह इस बात गवाही दे रहा है कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार आ रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर वर्ग में भाजपा के कामों की चर्चा कर रहा है चाहे युवाओं को बिना खर्ची,

बिना पर्ची के नौकरी देने की बात हो, चाहे आयुष्मान कार्ड से फ्री में इलाज, प्रदेश के बुजुर्गों को घर बैठे उनके खाते में पेंशन देना, किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदने की बात हो, ऑन लाईन सुविधाओं से सरकारी काम काज में पादर्शिता एवं तुरंत काम होने, ए-वन सडक़ें, बिजली, पानी की पर्याप्त आपूर्ति भाजपा सरकार ने सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखा है। आज हर वर्ग सरकार की नीतियों से खुश है।


रणधीर पनिहार ने कहा कि रैली में नलवा हलके के कोने-कोने से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं जो इस बात का प्रमाण है कि हलके की जनता नलवा हलके में पार्टी को विजयी बनाने जा रही है। उन्होंने रैली में भारी संख्या में पहुंचे हलके के सभी लोगों का हार्दिक आभार जताया।

✍️स्वास्थ्य मंत्री एवं हिसार से उम्मीदवार डॉ. कमल गुप्ता ने राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए शुरू की गई योजनाओं की जानकारी दी। उन्होने बताया कि उनके पास स्वास्थ्य विभाग है और इसके नाते वे कह सकते हैं कि श्रमिकों को सबसे बड़ा फायदा निशुल्क इलाज सुविधा से हुआ

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा, स्वास्थ्य मंत्री एवं हिसार से उम्मीदवार डॉ. कमल गुप्ता, बरवाला से उम्मीदवार रणबीर गंगवा, हांसी से उम्मीदवार विनोद भ्याणा, नलवा से उम्मीदवार रणधीर पनिहार, उकलाना से उम्मीदवार अनूप धानक, जिला प्रभारी जवाहर सैनी, प्रवासी प्रभारी राजेन्द्र राठौड़ व रवि नैयर, जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, उपाध्यक्ष संजीव रेवड़ी, महामंत्री आशीष जोशी, जिला सचिव वैभव बिदानी, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, जिला परिषद चेयरमैन सोनू डाटा, माटी कला बोर्ड चेयरमैन ईश्वर मालवाल, श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन नरेश जांगड़ा, मनदीप मलिक, सुदेश चौधरी, सीमा गैबीपुर, बहादुर सिंह नंगथला, अनिल सैनी व नेहा धवन सहित अन्य भी मौजूद रहे।