हिसार 35 से अधिक नकाबपोशों ने हिसार दिल्ली हाईवे स्थित गुजराती ढाबे पर हमला कर दिया.डंडों से ढाबे का समान तोड़ ग्राहकों की गाड़ियों के शीशे तोड़कर फरार हो गए.यह वारदात ढाबा पर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हुई. गुजराती ढाबा के मालिक हिसार के बैंक कॉलोनी के रहने वाले विशाल ने बताया कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है ना ही किसी से कोई विवाद चल रहा है पता नहीं फिर यह हमला क्यों किया गया वह रात को पौने 10:00 बजे ढाबा पर मौजूद था तभी दोपहिया वाहन पर सवार होकर हमलावर आए आते ही डंडों से तोड़फोड़ करने लगे जिससे ग्राहकों में अफरा तफरी मच गई इस वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई


ढाबा मैनेजर बैंक कॉलोनी निवासी विशाल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहे हैं विशाल ने बताया काउंटर सहित टेबल इत्यादि फर्नीचर पर डंडे बरसाकर चार-पांच गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए शोर शराब होने पर कैमरे को क्षतिग्रस्त कर हमलावर फरार हो गए अधिकांश हमलावरो ने मुंह को कपड़े से ढका हुआ था विशाल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी घटना का पूरा सीसीटीवी वीडियो 👇
https://www.facebook.com/share/v/pFohxTjQfCsDMqcw/?mibextid=oFDknk






