✍️सेक्टर 16-17 की झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली दो लड़कियों को काम पर रखा था

✍️पीड़ित ने की थी जानकारी देने वाले को ₹50,000 के ईनाम की घोषणा

हिसार के पीएलए निवासी कुमार स्कूल ड्रेस के मालिक श्रवण के आवास से बहुचर्चित 55 लाख से अधिक डायमंड व सोने के जेवर चोरी मामले में चोरी करने वाली दो किशोरियों समेत तीन आरोपियों को एबीवीटी पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों किशोरियों को जेजे बोर्ड के सम्मुख पेश कर ऑब्जरवेशन होम भेज दिया। वहीं आरोपी दिल्ली के सागरपुर निवासी श्याम सुंदर को अदालत में पेश कर सात दिन के रिमांड पर लिया है।

उप निरीक्षक धर्मबीर सिंह ने बताया कि पीएलए पुलिस चौकी में शिकायतकर्ता ने बताया था कि उन्होंने घर पर काम करने के लिए 29 अगस्त को सेक्टर 16-17 की झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली दो लड़कियों को काम पर रखा था। 31 अगस्त को दोनों लड़किया घर पर काम करने के लिए आई थी। कुछ देर बाद एक लड़की ने कहा कि तबीयत बिगड़ गई है। इसके बाद दूसरी उस ऑटो में बैठाने की बात कह गई साथ निकल गई, लेकिन वापस नहीं लौटी। शाम को घर से 32 हजार रुपये, डायमंड व सोने की ज्वेलरी चोरी का पता चला। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई थी। आरोपी किशोरी सीसीटीवी में कैद हो गई थी।