✍️बदमाश पास की रेलवे लाइन पार करके खेतो मे खड़ी कपास की फसल में जा छुपे
✍️पुलिस ने घेर कर दो बदमाश पकड़े एक फरार
विधानसभा चुनाव के हो हल्ले के बीच हर चौक चौबारे पर खड़ी पुलिस और फोर्स के बावजूद दिनदहाड़े सिवानी की अनाजमंडी में स्थित 62 नंबर दुकान में घुसकर मंगलवार दोपहर तीन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर साढ़े तीन लाख रुपये की नकदी लूट ली। बदमाश जाते हुए व्यापारी रामनिवास को बांधकर चले गए। जैसे-तैसे व्यापारी ने खुद बंधन से मुक्त किया और दुकान से बाहर आकर शोर मचाया। कुछ ही देर में व्यापारी मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस और सीआईए की टीम मौके पर पहुंची और दो बदमाशों को कपास के खेत से पकड़ लिया। इस दौरान इनका एक साथी फरार हो गया। इस घटना के बाद से व्यापारियों में रोष है।
सिवानी निवासी मनीष व एक नाबालिग से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ लूटपाट का केस दर्ज किया है।

अनाजमंडी में व्यापारी रामनिवास दोपहर का खाना खाने के बाद आराम कर रहे थे। करीब 2.20 बजे दो युवक दुकान के अंदर घुसे और खिड़कियां बंद कर दी। इसके बाद उनका तीसरा साथी भी दुकान के अंदर गया। तीनों ने रामनिवास के साथ मारपीट की और पिस्तौल दिखाकर गल्ले की चाबी मांगी। एकाएक हुई इस घटना से भयभीत रामनिवास ने उन्हें चाबी दे दी। इसके बाद गल्ले में रखे 7 लाख रुपयों में से आधी रकम अपनी जेबों में भर ली। जाते हुए तीनों बदमाशों रामनिवास को बांधकर चले गए। पकडे़ गए आरोपियों में एक नाबालिग है। दूसरे की पहचान मनीष के रूप में हुई है। फरार आरोपी की पहचान भोला के तौर पर हुई है।








