✍️विकसित देशों की तर्ज नि:शुल्क शिक्षा एवं चिकित्सा के लिए बनाएंगे कानून: गौतम सरदाना
✍️नि:शुल्क शिक्षा एवं चिकित्सा के लिए विधानसभा में बनाएंगे कानून: गौतम सरदाना
✍️पांच अक्टूबर को हॉकी व बॉल के सामने वाला बटन दबा कर हिसार के बेटे को रिकार्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की

हिसार। आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कहा है कि यदि वो हिसार शहर की जनता के आशीर्वाद से विधायक बनते है तो उनका पहला कार्य नि:शुल्क शिक्षा एवं चिकित्सा उपलब्ध करवाने के लिए विधानसभा में कानून पास करवाना होगा। जिससे कि प्रत्येक व्यक्ति को विकसित देशों की तर्ज नि:शुल्क शिक्षा एवं चिकित्सा उपलब्ध हो सके। ये सुविधाएं न केवल प्राइवेट संस्थानों में उपलब्ध होगी, बल्कि सरकारी अस्पतालों एवं स्कूलों की स्थिति भी सुधारी जाएगी।

गौतम सरदाना ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत अर्बन एस्टेट, इन्द्र मार्केट, पटेल नगर, भामाशाह नगर, डोगरान मोहल्ला, जम्मेश्वर मार्केट सहित शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में आने वाली पांच अक्टूबर को हॉकी व बॉल के सामने वाला बटन दबा कर उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की। पटेल नगर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर हमेशा से ही इस बात के पक्षघर रहें है कि गरीब से गरीब आदमी के बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा के अवसर प्राप्त हो। प्रत्येक गरीब के बच्चे को डॉक्टर, इंजीनियर, वकील से लेकर इसी प्रकार की उच्च शिक्षा के अवसर भी सुलभ और संपूर्ण रूप से नि:शुल्क उपलब्ध हो सके। इस दौरान पटेल नगर में डा. पृथ्वी, नत्थू प्रधान, राम भटेजा, नरेश परुथी, मदन, संजय, ओमप्रकाश महता, राजकुमार टाक, प्रदीप स्वीट्स वाले, बाबु वाल्मीकि, संजय तंवर, देवकी नंदन,सुमित विटा बूथ भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।

✍️भामाशाह नगर में हुआ जोरदार स्वागत
भामाशाह नगर वासियों ने भी आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना का यादगार एवं जोरदार स्वागत किया। इस दौरान वहां के प्रधान सत्यकाम आर्य, सरंक्षक नरेन्द्र जैन ने कहा कि उनके क्षेत्र एवं पूरे शहर के लिए गौतम सरदाना ने जो कार्य किया है,उसकी दूसरी मिसाल मिलना मुश्किल है। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने निवर्तमान मेयर से वायदा किया कि भामाशाह नगर में उनकी रिकार्ड जीत होगी। इस सम्मान समारोह में प्रधान सत्यकाम आर्य, सरंक्षक नरेन्द्र जैन, सचिव रमेश शर्मा, प्रदीप सरार्फ, उमेश गुप्ता, पवन मित्तल, अनिल गुराना, सुरेश कुमार सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
✍️मोनिका सरदाना ने भी संभाली प्रचार कमान:-

आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना के हिसार विधानसभा के आधे से हिस्से में जनसंपर्क चलाने के बाद उनकी धर्मपत्नी मोनिका सरदाना एवं उनकी टीम ने भी प्रचार की कमान संभाल ली है। यहां तक की वो अधिकांश धार्मिक मामलों में आजा उम्मीदवार गौतम सरदाना के प्रतिनिधि के तौर पर पहले से ही आमजन से रूबरू होती आ रही है। इन दिनों वो हर रोज दो से तीन कॉलोनियों या क्षेत्रों में अपनी टीम के साथ डोर टू डोर अभियान चलाए हुए हैं।
