✍️जीतने के बाद हिसार परिवार के सहयोग से शहर की सडक़ों को गड्ढा मुक्त बनाएंगे, गलियों को भी चमकाएंगे : सावित्री जिंदल

चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए सावित्री जिंदल

पड़ाव चौक पर सावित्री जिंदल का स्वागत करते हुए महिलाएं।

हिसार, 19 सितंबर : हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिसार से निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिन्दल ने आज कहा कि बैटरी टॉर्च ही शहर की खुशहाली का रास्ता दिखाएगा। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में 20वें स्थान पर बैटरी टॉर्च चुनाव चिन्ह अंकित है, उसके आगे का बटन दबाकर हिसार परिवार हमें विजयश्री का आशीर्वाद दे। जीतने के बाद हिसार की सडक़ों को गड्ढा मुक्त बनाएंगे और गलियों को भी चमकाएंगे। मैं अंतिम सांस तक हिसार परिवार के हितों के लिए समर्पित रहूंगी।

‘हिसार का विश्वास-परिवर्तन और विकास’ का लक्ष्य लेकर चुनाव मैदान में उतरीं सावित्री जिन्दल ने आज सेक्टर-14 में अपने तीसरे चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कहा कि यहां कार्यालय खुलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि लोग इतना स्नेह करते हैं। उन्होंने कहा कि यही प्रेम हमें विश्वास दिलाता है कि हिसार परिवार अपना एक-एक वोट बैटरी टॉर्च चुनाव चिन्ह पर डालेगा और हमारी विजय सुनिश्चित करेगा।श्रीमती जिन्दल ने कहा कि हिसार वासियों का यह प्यार और सहयोग आज से नहीं बल्कि बाऊजी श्री ओपी जिन्दल जी के समय से है। यह चुनाव मैं नहीं, आप लड़ रहे हैं।  उन्होंने विश्वास दिलाया कि हिसार के विकास में वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।

इस अवसर पर दीपचंद राजलीवाला, कृष्ण ऐरन, डीएम सैनी, राजेंद्र गावडिय़ा, टीनू जैन, सतल राजलीवाला, प्रवीण जैन, शकुंतला राजलीवाला, नरेश सिंगल-प्रधान गऊशाला, प्रवीन सिंगल, दिनेश बंसल, गौरीशंकर जैन, बाबूराम मित्तल, धर्मपाल सिवाच, गोपाल खेड़े वाले, सतेंद्र यादव, विनोद गुप्ता, ओपी मित्तल, त्रिलोक बंसल समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

✍️गुर्जर समाज ने दिया समर्थन

पड़ाव चौक पर आयोजित जनसभा में गुर्जर समाज ने सावित्री जिन्दल को पूर्ण समर्थन देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि श्री ओपी जिन्दल जी के समय से ही उनका समाज जिन्दल परिवार के साथ है। सभा में राधाकृष्ण खटाणा, घोलू गुर्जर, डॉ. सुमित गुर्जर, दीपचंद, माया देवी खरलवा, मनिराम गुर्जर, गुलजार काहलो, एडवोकेट हरिसिंह यादव, राजू गोरछी, राधेश्याम अग्रवाल, रमेश वत्स, प्रेम देवी, विनोद खटाणा, सत्यनारायण खटाना, शेरसिंह गुर्जर, राम अवतार, गुर्जर, जगदीश यादव, सुभाष गुर्जर, बिट्टू गुर्जर, महेंद्र गुर्जर समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

✍️ऋषिनगर परिवार का सावित्री जिन्दल को समर्थन : पवन बिश्नोई

ऋषि नगर एवं न्यू ऋषि नगर सुधार समिति ने सावित्री जिन्दल से जिन्दल हाउस में मुलाकात कर उन्हें अपना समर्थन दिया है। मौजिज नेता पवन बिश्नोई के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने कहा कि लगभग 10 हजार की आबादी वाला ऋषि नगर दिल से सावित्री जिन्दल के साथ है। पवन बिश्नोई ने इस अवसर पर कहा कि हिसार शहर का सही मायनों में विकास सिर्फ सावित्री जिन्दल कर सकती हैं। इस अवसर पर उनके साथ मा. आशीष लावट, अनिल राठी, रामावतार सिहाग, अमित जांगू, रामस्वरूप गोदारा, प्रमोद गोदारा, शीशपाल पंडित, भीम सिंह, वेदप्रकाश शर्मा, राजदीप नंबरदार, देवीलाल ज्यानी, रमेश बिश्नोई, विकास बिश्नोई, जीतेश सोनी, सुखपाल जांगड़ा, राजेश बिश्नोई, कृष्ण सैन समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।