
हिसार टाइम्स – जननायक जनता पार्टी से नलवा हल्का प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को गांव में प्रचार अभियान चलाया.इस दौरान जनसभा में उमड़े क्षेत्र वासियों ने उनके समक्ष अपनी परेशानियां रखी.अभियान में बाटड़ा से विधायक नैना चौटाला ने कहा वीरेंद्र चौधरी न केवल चौधरी देवीलाल की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं.साथ ही सभी वर्गों को साथ लेकर क्षेत्र की सभी सामाजिक गतिविधियों में निरंतर भागीदारी कर रहे हैं.उन्होंने हल्के के गांव मिंगनी खेड़ा,किरतान कैमरी,सहित विभिन्न गांवों और शहरी क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित किया !

