✍️पिछली बार तुझे वोट दिए, तू हमारे कारण जीता, मगर जीतने के बाद तूने नौकरी के लिए पर्ची पर साइन नहीं किए इस बार पूरा गांव घोड़ेला के विरोध में खड़ा है। बरवाला से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास घोड़ेला का विरोध ! घटना का पूरा वीडियो 👇

https://www.facebook.com/share/v/qreS47PeGLXSfzCq/?mibextid=oFDknk

✍️ 2009 में घोड़ेला को गांव वालों ने एक तरफा वोट दिए जीत के बाद उन्होंने गांव की तरफ देखा तक नहीं !

✍️बरवाला सीट पर BJP आज तक जीत हासिल नहीं कर पाई इस बार रणबीर गंगवा पर खेला है दाव !

हिसार जिले की बरवाला विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास घोड़ेला को विरोध का सामना करना पड़ा। घोड़ेला अपने प्रचार के दौरान हलके के जुगलान गांव में सभा को संबोधित करने गए थे। वहां पहुंचने के बाद घोड़ेला जैसे ही बोलने लगे, एक व्यक्ति उनके पास पहुंच गया और कहा, ‘पिछली बार तुझे वोट दिए, तू हमारे कारण जीता, मगर जीतने के बाद तूने नौकरी के लिए पर्ची पर साइन नहीं किए’।इसके बाद कार्यक्रम में गरमा-गरमी हो गई।

घोड़ेला के साथ आए उनके समर्थक भी नारेबाजी करने लगे। कुछ देर तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद जब माहौल शांत हुआ तो घोड़ेला अपनी बात कहकर गांव से निकल गए। गांव जुगलान में विरोध करने वाले व्यक्ति का नाम राजकुमार जागलान है।घोड़ेला का विरोध करने वाले जुगलान गांव के राजकुमार जागलान का कहना था कि पिछली बार (वर्ष 2009 में) जब रामनिवास घोड़ेला ने बरवाला सीट से चुनाव लड़ा तो उन्होंने बड़े-बड़े वादे किए थे। उस समय पूरे गांव ने उन्हें एकतरफा वोट दिए थे लेकिन जीतने के बाद घोड़ेला ने गांव की तरफ देखा तक नहीं।राजकुमार ने आरोप लगाया कि घोड़ेला ने विधायक रहते हुए अपने सिर्फ 5-6 समर्थकों का काम किया, बाकि किसीऔर का काम नहीं करवाया

भाजपा आज तक यह सीट नहीं निकाल पाई है इस बार रणबीर गंगवा पर खेला है दाव 

बरवाला सीट पर इस बार मुकाबला कांटे की टक्कर का है मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा में है। पर इनेलो बसपा प्रत्याशी संजना सातरोड ने बड़े-बड़े प्रत्याशियों के पसीने छुड़ा रखे हैं हाल ही में हुई शंखनाद रैली में लोगों का हजूम इस बात को प्रमाणित करता है पिछले 1 साल से भी अधिक समय से वह बरवाला के लोगों के बीच निरंतर एक्टिव रही है चाहे लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाना हो या धार्मिक स्थलों के भ्रमण करवाने से लेकर गरीबों की शादी में मदद तक हर संभव प्रयास उन्होंने किया है जिस वजह से उन्हें

खासतौर पर महिलाओं का संवेदनात्मक साथ मिल रहा है बरवाला ऐसी सीट है जहां BJP आज तक जीत हासिल नहीं कर पाई। इतिहास बदलने के लिए भाजपा इस बार नई रणनीति के साथ मैदान में उतरी है। इसके लिए पार्टी ने नलवा से पिछले दो चुनाव जीत चुके रणबीर गंगवा को मैदान में उतारा है बरवाला से भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा का बरवाला हलके में यह पहला चुनाव है बरवाला के पूर्व विधायक सहित भाजपा के काफी नेताओं ने गंगवा के चुनाव प्रचार से दूरी बना ली है। वहीं भाजपा नेता दर्शन गिरी तो रणबीर गंगवा के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव ही लड़ रहे हैं।रणबीर गंगवा ने अपने अधिकतर चुनाव नलवा हलके से ही लड़े हैं।

काम ना होने की वजह से जुगलान गांव के लोग हैं कांग्रेस प्रत्याशी घोड़ेला से नाराज

राजकुमार और अन्य गांववालों ने दावा किया कि इस बार पूरा गांव घोड़ेला के विरोध में खड़ा है। वर्ष 2009 में जीतकर जब वह यहां से विधायक बने तो उन्होंने जीतने के बाद गांव के किसी व्यक्ति का कोई काम नहीं करवाया। इसकी वजह से गांववाले उनसे नाराज हैं। इस बार कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद, गुरुवार को जब वह वोट मांगने के लिए फिर से गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। जुगलान में तकरीबन 4300 वोट है

हिसार जिले की अन्य मुख्य खबरें

✍️ हिसार – हंगामा निजी बस में पास मान्य नहीं करने पर छात्रों ने आईटीआई चौक पर काटा बवाल बस रोक किया प्रदर्शन स्टूडेंट्स ने कई बार शिकायत पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया बस चालक बोला मुझे नहीं पता है नए नियम !

✍️सिवानी की अनाज मंडी मे व्यापारी से लूटपाट मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार !

✍️हिसार -साउथ बायपास के आरओबी पर गार्डर रखने का काम शुरू इस सप्ताह में पूरे 23 रखे जाएंगे !

✍️हिसार – लुवास के इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक को पीटने वाले दो दोषियों को तीन-तीन साल के कैद और 35000 रूपये जुर्माना !

✍️हिसार – स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने 12 क्वार्टर रूपनगर के व्यक्ति को अवैध पिस्तौल सहित काबू किया !

✍️हिसार- ट्रेन में सवार दंपति अग्रोहा के गांव खासा महाजन वासी के बैग से मंगलसूत्र सहित सोने चांदी के गहने व नगदी चोरी,आदमपुर से सिरसा जाने वाली ट्रेन में थे सवार !

✍️हिसार – बगला मोड़ से स्विफ्ट कार में सवार दो युवकों को काबू कर 265 ग्राम अफीम बरामद !