✍️वीरेंद्र चौधरी ने चलाया नलवा में प्रचार अभियान

हिसार/नलवा, 20 सितंबर। जननायक जनता पार्टी से नलवा हलका प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी का प्रचार तेज होता जा रहा है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वीरेंद्र चौधरी की जनसभाओं में युवाओं व बुजुर्गों के उमड़ती भीड़ एक नया अध्याय लिखने का काम कर रही है। अपने प्रचार अभियान के दौरान शुक्रवार को हलके के विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान को संबोधित करते हुए वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि हलके के लोगों से मिल रहा यही प्यार ही उनकी ताकत है और इसी ताकत की बदौलत वे अन्य विपक्षी नेताओं से बढ़त बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि हलके के सभी क्षेत्रों का बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास कराना ही उनका मकसद रहेगा। उन्होंने कहा कि आज का मतदाता पार्टी नहीं बल्कि चेहरा देखता है। वह अपने पराय की पहचान करना जानता है, उसे मालूम है कि सुख दुख में उनके साथ कौन खड़ा मिलेगा। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक मतदान करते हुए उन्हें विधानसभा भेजें, वे उन्हें निराश नहीं होने देंगे। इस दौरान गांवो में जगह-जगह पर वीरेंद्र चौधरी के सम्मान में स्वागत समारोह रखा गया और उन्हें फूल मालाओं व पगड़ी के साथ सम्मानित किया गया। इस मौके पर उनके साथ भारी संख्या में समर्थक, कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।