✍️हिसार की जनता ने विधानसभा तक पहुंचाया तो हिसार के हालात बदलने की गारंटी मैं देता हूं : संजय सातरोडिय़ा –

✍️हरियाणा में व्यवस्था परिवर्तन के लिए सत्ता परिर्वतन जरूरी : सातरोडिय़ा –

✍️संजय सातरोडिय़ों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया चुनाव प्रचार अभियान

हिसार में जोर पकड़ता आम आदमी पार्टी का प्रचार 👇https://www.facebook.com/share/v/c5rQ73kcmbKG1C7E/?mibextid=oFDknk
हिसार 21 सितंबर : आम आदमी पार्टी की 5 गारंटी मुफ्त बिजली, मुफ्त शिक्षा, मुफ्त इलाज, युवाओं को रोजगार और प्रदेश की हर महिला को 1000 रुपये प्रतिमाह हिसार सहित पूरे हरियाणा में सत्ता परिवर्तन करने का काम करेंगी। दिल्ली व पंजाब में ‘आप’ की सरकार ने लोगों को काम करके दिखाया है और हरियाणा के बेटे अरविंद केजरीवाल ने राजनीति में एक नया उदाहरण पेश किया है। अब हरियाणा की बारी है। यह बात हिसार विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजय सातरोडिय़ा ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान शहरवासियों के समक्ष कही।

संजय सातरोडिय़ा ने कहा कि प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन के लिए सत्ता परिवर्तन जरूरी है इसलिए आप लोग झाडू़ से प्रदेश की राजनीतिक गंदगी को दूर करके प्रदेश में साफ-स्वच्छ व काम करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार को लाने का काम करें। दिल्ली के स्कूलों की कायापलट के बाद आज बड़े-बड़े अफसरों व बड़े-बड़े लोगों के बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखिला लेकर पढ़ रहे हैं जबकि हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था का यह हाल है कि यहां के सरकारी स्कूलों से बच्चे नाम कटवाकर जा रहे हैं। स्कूलों की बिल्डिंग जर्जर है, अध्यापकों की कमी है तथा बच्चों को पढ़ाई के अनुकूल वातावरण व सुविधाएं नहीं मिल रही जिस कारण बच्चे अच्छी शिक्षा हासिल नहीं कर पा रहे। वहीं स्वास्थ्य सेवाओं का भी बुरा हाल है। सरकारी अस्पतालों में साफ-सफाई नाम की चीज नहीं हैं तथा मरीजों को मजबूरी में जिस भी हालत में अस्पताल हैं उसी में इलाज करवाना पड़ता है। अस्पतालों में चिकित्सकों का अभाव है और एक्सरे, अल्ट्रासाउंउ जैसे बुनियादी सुविधा प्रदेश के बड़े-बड़े अस्पतालों तक में नहीं है। ऐसी तस्वीर बदलने का यह एकदम सही समय है और जागरुक जनता को ही अपने वोट की ताकत का इस्तेमाल करने यह कदम उठाना है।

सातरोडिय़ा ने हिसार शहर की जर्जर हालात पर कहा कि वर्तमान सेशहर की हालात किसी कस्बे जैसे हैं अन्य सडक़ों की तो क्या कहें शहर की मुख्य सडक़ों का इतना बुरा हाल है कि वहां से वाहनों के साथ तो क्या पैदल गुजरना मुश्किल है। शहर में बेसहारा पशुओं की भरमार है। हर बार बरसात में शहर के लगभग सभी हिस्सों में कई फिट पानी खड़ा हो जाता है। सीवरेज की समस्या भी विकराल हो चुकी है और शहर में अनेक क्षेत्रों में लोग इससे बेहद परेशान हैं। सूर्य नगर का पुल पिछले 7 साल से बन रहा है लेकिन जनता की तकलीफ समझने वाला कोई नहीं। सातरोड़ के पास भी पुल निर्माण में भारी देरी हो रही है। कानून व्यवस्था की हालत खराब हैं। ऐसा लग रहा है जैसे यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं है और सबकुछ रामभरोसे चल रहा है। संजय सातरोडिय़ा ने कहा कि इन सभी में बदलाव के लिए आने वाली 5 अक्टूबर को हिसार की जनता झाडूृ के सामने का बटन दबाकर केवल काम को तरजीह देने वाली एक नई राजनीति की शुरूआत करे। उन्होंने कहा कि आपने यदि मुझे विधानसभा तक पहुंचाया तो हिसार के हालात बदलने की गारंटी मैं आपको देता हूं। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।