हिसार,मुल्तानी चौक के नजदीक सुदामा नगर में कूड़ा डालने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया की सड़क पर मारपीट तक हो गई.प्राप्त जानकारी के अनुसार मुल्तानी चौक के नजदीक सुदामा नगर में दो पक्षो ने एक दूसरे पर मारपीट करने व धमकाने का आरोप लगाए मारपीट की घटना किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर वायरल कर दी. पुलिस ने प्रवीण गेरा की शिकायत पर दूसरे पक्ष के चार लोगो पर केस दर्ज किया है. प्रवीण गेरा ने बताया कि मकान में उसकी कॉस्मेटिक की दुकान है पड़ोस में फल की रेहडी लगाने वाला किशनलाल रहता है उसकी पत्नी अंजू के साथ 19 सितंबर को सुबह 11:30 बजे मेरी पत्नी संगीता का कूड़ा डालने को लेकर झगड़ा हुआ था जिसमें किशन लाल सहित उसकी पत्नी अंजू,बेटा करण और दो बहनों ने मिल गेट वासी छोटू के साथ मिलकर मुझे और मेरी पत्नी को घर से खींच कर सड़क पर गिराकर बुरी तरह से पीटा तब आसपास के लोगों ने बीच बचाव करवाया पीड़ित ने इसको लेकर मुल्तानी चौकी में शिकायत दी है

📢 Open Voice ✍️कौन क्या कह रहा है.. सुनो सबकी करो मन की ……..हिसार इलेक्शन अपडेट्स
