✍️गौतम सरदाना ने गिनवाई अपने मेयर काल की उपलब्धियां

हिसार। आजाद उम्मीदवार एवं निवर्तमान मेयर गौतम सरदाना ने कहा है कि यदि जनता का आर्शीवाद रहा तो आपकी सरकार चण्डीगढ़ एवं दिल्ली से नहीं बल्कि हिसार से ही चलेगी, वो भी शहरवासियों की मर्जी एवं सहयोग से। मेरी प्राथमिकता उन्हीं प्रोजक्ट को पूरा करने की रहेगी, जिनसे जनता को सीधा लाभ होता हो। वे अपने जनसंपर्क अभियान के तहत शनिवार को मेला ग्राउंड आरा यूनियन, रामपुरा मोहल्ला, लाजपत राय रेडी मार्केट, 12 क्वार्टर रोड आशा हाई स्कूल, भाटिया धर्मशाला, गणेश मार्केट (डोर टू डोर), सेक्टर-13, सेक्टर-17, देव वाटिका, सेक्टर – 9/11 एवं रेड स्क्वेयर मार्केट में अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वैसे तो पूरे शहर की समस्याओं एवं आवश्यकताओं को भली भांति समझते है। मगर उनकी मजबूरी यह रही कि नगर निगम में मेयर रहते हुए उनका कार्य महज सरकार के आदेशों का पालन करना होता है। इसके बावजूद भी उन्होंने अपने कार्यकाल में रिकार्ड कार्य करवाए हैं। आज जहां उन्होंने अपने कार्यकाल में किए गए मुख्य-मुख्य कार्य जनता को गिनवाएं, वहीं विधायक बनने के बाद अपनी प्राथमिकताओं एवं विजन को आमजन के सामने रखा। उन्होंने कहा कि यदि हिसार की जनता उन्हें विधानसभा में भेजती है तो शहर की सभी सौ से अधिक अवैध कॉलोनियों को वैध करवाने, सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने, जलमग्र रहने क्षेत्रों के लिए विशेष प्रोजक्ट बनवाने, अनाज एवं सब्जी मंडिय़ों में अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने, नए-नए पार्क स्थापित करने, सडक़ों एवं गलियों के निर्माण एवं सुधार के लिए बड़े-बड़े प्रोजक्ट लाकर शहर की तकदीर एवं तस्वीर बदलने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां तक की वो अपना घोषणा पत्र भी हिसार वासियों के सहयोग से तैयार कर रहें है, जिससे आगामी पांच दिनों तक शहरवासी अपने-अपने सुझाव दे सकते है

✍️पार्षदों के नेतृत्व में बनेगी पांच सदस्यीय कमेटी:-
आजाद उम्मीदवार एवं निवर्तमान मेयर गौतम सरदाना ने कहा है कि उनके विधायक बनने के बाद उनके काम करने का तरीका भी दूसरों से अलग होगा। उन्होंने बताया कि शहर में वार्ड वाईज पार्षदों के साथ जोड़कर पांच-पांच लोगों की कमेटी बनाई जाएगी। यह कमेटी वार्ड में कार्य विशेष की जरुरत, निर्माण की गुणवत्ता जांचने से लेकर विकास के हर कार्य में सहयोग करेगी। इस कमेटी के संपर्क नंबर सार्वजनिक किए जाएंगे, जिससे कि प्रत्येक वार्ड वासी एवं शहरवासी अपनी जरुरत के हिसाब से प्रोजक्ट बनाने से लेकर कार्य विशेष को करवा सके।
✍️सरदाना ने गिनाई अपनी उपलब्धियां: –
आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कोरोना काल के दौरान जरूरतमंद शहर वासियों को दवा एवं भोजन का वितरित करवाने, पड़ाव वासियों को गंदगी से निजात दिलवाने के पार्क का निर्माण करने, शहर के सभी पार्कों का सौंदर्यीकरण एवं नवीनीकरण करने, हिसार में रिकॉर्ड संख्या में पार्क सोसायटियों का गठन करवाने, पार्क सुधार के लिए सर्वाधिक सहयोग उपलब्ध करवाने, सातरोड में स्वर्ण जयंती पार्क का निर्माण करने, सामाजिक संस्थाओं को साथ मिलकर लाखों पौधे लगाने, शहर में निशुल्क पौध नर्सरी की स्थापना करने, अस्थाई रैन बसेरों का निर्माण करवाने, ढंढूर में कचरे के पहाड़ को खत्म करने, शहर के बेसहारा पशुओं के लिए गौ-अभ्यारण्य का निर्माण करवाने को अपनी बड़ी उपलब्धि मानते हैं। इसी प्रकार शहर में तिरंगा लाइट लगाने के कार्य अंजाम तक पहुंचाने, शहर सभी चौकों का सौन्दयकरण करवाने, कुडा-कचरा उठाने वाली गाडिय़ों को शहर के प्रत्येक घर तक पहुंचाने, दर्जनों सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करने, शहीदों के परिजनों एवं सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित करने की परंपरा शुरू करना उनकी दर्जनों उपलब्धियों में से सबसे ऊपरी क्रम में आते हैं।

