✍️प्रत्याशी जेपी दलाल के पक्ष में 7 से 8 गांवों में कार्यक्रम के बाद वापस लौट रहे थे !
✍️ड्राइवर के साथ वाली सीट पर आगे बैठे थे सीट बेल्ट लगा रखी थी बचाव हो गया !

Hisar Times- शनिवार शाम राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला की गाड़ी गांव शेरपुरा के पास पेड़ से टकरा गई। बराला को हल्की चोटें आईं हैं और उन्हें हिसार के सपरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। BJP की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य टोनी बराला ने बताया कि लोहारू विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी जेपी दलाल के पक्ष में बराला के 7 से 8 गांवों में कार्यक्रम थे। लास्ट कार्यक्रम सिधनवा गांव में था। यहां से वह हिसार आ रहे थे इस दौरान शेरपुरा गांव के पास गाड़ी ब्रेकर पर से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। बराला ड्राइवर के साथ आगे बैठे थे। गाड़ी धीरे चल रही थी, जिससे बचाव हो गया है। बराला ने सीट बेल्ट लगा रखी थी। चिकित्सकों के मुताबिक कुछ अंदरूनी चोटें हैं। फिलहाल जांच कर रहे हैं। हादसे में ड्राइवर को भी चोटें लगीं हैं।बराला सिवानी होते हुए हिसार की ओर जा रहे थे। वह ड्राइवर के साथ वाली सीट पर आगे बैठे थे। जब उनकी गाड़ी शेरपुरा के पास पहुंची तो चालक का गाड़ी से नियंत्रण हट गया और कार सड़क की साइड में बने गड्ढे में पलटते हुए पेड़ से जा टकराई। मौके पर मौजूद लोग बराला, उनके गनमैन व चालक को दूसरी गाड़ी के जरिए हिसार लेकर पहुंचे।
✍️बराला को दो दिन बाद छुट्टी दे दी जाएगी डॉ तरुण सपरा !
डॉ. तरुण सपरा ने बताया कि खतरे की कोई बात नहीं है। बराला को अंदरूनी चोटें अधिक आईं हैं। फिलहाल कुछ टेस्ट किए जा रहे हैं। उनके कंधे, कमर व पैरों पर कुछ चोटें हैं। हादसे की जानकारी मिलने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सैनी सहित अन्य नेता उनका हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे.डॉक्टर ने 2 दिन बाद छुट्टी की बात कही है।
✍️डॉ कमल गुप्ता पहुंचे बराला का हाल-चाल पूछने !

हादसे के बाद भाजपा नेता अस्पताल में पहुंचना शुरू हो गए हैं। हिसार से BJP के प्रत्याशी डॉ कमल गुप्ता भी बराला का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। हालांकि उनका चुनाव प्रचार कार्यक्रम कैंप चौक स्थित फ्लैमिंगो रेस्टोरेंट में चल रहा था जहां सूचना मिलते ही वह सीधे उनसे मिलने पहुंचे पर वह सो रहे थे ऐसे में ज्यादा हाल-चाल पूछ नहीं पाए
📢 ओपन वॉइस….हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024








