जननायक जनता पार्टी प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ने कांग्रेस नेताओं के एक के बाद एक हो रहे वायरल वीडियो को लेकर पूरी पार्टी को कटघरे में खड़ा किया वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस नेता खुले मंच से नौकरियों में क्षेत्रवाद में स्व घोषित कोटा निर्धारित करने के दावे कर रहे हैं वहीं भरे मंच पर अपने ही वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को लात मारी जा रही है इससे कांग्रेस के घिनौनी व भ्रष्टाचारी नियत का पर्दाफाश हुआ है जजपा प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के नेता चुनाव से पहले ही युवाओं को बरगलाने के लिए बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं प्रदेश के युवा ऐसी भ्रष्ट कांग्रेस को कभी सत्ता में लौटने नहीं देगी जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला सोमवार को हलके के विभिन्न गांव का दौरा करेंगे हलके के गांव मगाली से होगी शुरुआत इसके बाद में गांव डाया बाढ़या जाटन दुबेटा शायड़वा तलवंडी बादशाहपुर तलवंडी रुका वह अन्य गांव में जनसभाओं को संबोधित करेंगे
कांग्रेस के नेता ही खोल रहे हैं ढोल की पोल -वीरेंद्र चौधरी
