✍️हिसार को पी.ए. कल्चर की सरकार नहीं, सच्चे जनसेवक का राज चाहिए: गौतम सरदाना
✍️बोले: कोरोना काल में जनता को असहाय छोड़ने वाले भविष्य में जनता का क्या साथ निभाएंगे?

हिसार। आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कहा है कि हिसार की जनता अब पी.ए. राज के कल्चर से तंग आ चुकी है, इसलिए अब वह उनके हर सुख में काम आने वाले और हमेशा उनके बीच में रहने वाले अपने बेटे जनसेवक गौतम सरदाना को वोट रुपी आर्शीवाद देकर सफल बनाएगी। गौतम सरदाना रविवार को मधुबन पार्क, हकृवि कैम्पस, पड़ाव चौक बाजार, भगत सिंह चौक, जहाज पुल चौक, अनाज मंडी, सेक्टर-16-17, जहाज पुल चौक के नजदीक कॉलोनी, शांति नगर पार्क नजदीक हनुमान मंदिर, भारत नगर, सेक्टर-13, मॉडल टाउन मार्केट, कृष्णा नगर, राणा चौक नजदीक आनंद कुटिया, डोगरान मोहल्ला में जनसंपर्क अभियान के तहत वोटों की अपील कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर के विकास एवं समाज सेवा के नाम पर हिसार के वोट लेकर विधायक एवं मंत्री बनने वाले नेताओं ने पिछले बीस वर्षों तक शहर को पी.ए. कल्चर के भरोसे छोड़े रखा। इन नेताओं ने शहर का विकास नहीं बल्कि विनाश किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर की जनता यह जान चुकी है कि जो लोग दस-दस वर्षों में शहर की स्थिति नहीं सुधार पाए वो आगे चलकर शहर का क्या भला करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर की जनता इस बार ऐसे व्यक्ति को अपना विधायक बनाना चाहती है, जो उनके बीच रहे। जिनसे जब चाहे वो मिल सकें। विधायक ऐसा हो जिससे मिलने के लिए उन्हें किसी बिचौलिए की जरूरत ना पड़े। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव जीतने के बाद दिल्ली एवं गुरुग्राम ठिकाना बनाने वालों की बजाय, हिसार शहर में रहकर उनकी सेवा करने वाले अपने लाडले गौतम सरदाना को मौका देगी। आजाद उम्मीदवार एवं निवर्तमान मेयर गौतम सरदाना ने कहा है कि इस बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे दो-दो पूर्व मंत्रियों से जवाब मांगने का यह सही समय आ गया है। वो भी शहरी निकाय मंत्री। जिनके कंधों पर पूरे प्रदेश के विकास की जिम्मेवारी थी, जनता उनसे पूछ रही है कि आखिरकार उनके राज में हिसार इतना क्यों पिछड़ गया। इन दोनों मंत्रियों से जनता को यह सवाल जरूर करना चाहिए कि आखिर क्यों मामूली सी बरसात होते ही शहर जलमग्न हो जाता है। शहर की सीवरेज व्यवस्था का दिवाला क्यो निकला हुआ है। शहर की जनता अपनी प्रॉपर्टी आईडी का रिकॉर्ड दुरुस्त करवाने के नाम पर शहर की जनता को दो-तीन वर्षों तक लाइन में क्यों खड़ा रहना पड़ा। उन्होंने कहा कि समाज सेवा की बात करने वाले नेता कोरोना काल में हिसार वासियों को भगवान भरोसे छोड़ कर गायब हो गए थे। ऐसे में जनता को उनसे सवाल करना चाहिए कि भविष्य में इस बात की क्या गारंटी है कि वो किसी संकट के समय में हिसार की जनता का साथ देंगे।

✍️पड़ाव बाजार संघ ने गौतम सरदाना को दिया खुला समर्थन —
इस दौरान पड़ाव बाजार संघ ने आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना को तन, मन एवं धन से सहयोग देने का ऐलान किया है। इस दौरान प्रधान नरेश बंसल, उप-प्रधान जयसिंह वर्मा, राजकुमार गुप्ता, संदीप गुज्जर, रोशन लाल गर्ग, विजय गर्ग, सुरेश बंसल, सतीश मिर्जापुर वाले, राधेश्याम गोयल, सुरेश गोयल, सी.आर. बंसल, इन्द्र सैन बंसल, संजय घी वाले, रामविलास बंसल, नरेश बंसल, विजय सूरी, दिनेश शर्मा, राधेश्याम व विजय अजीतपूरिया, राजेश सोनी, बबलू भाई, पवन जैन, बागड़िया मंदिर समिति के अध्यक्ष हनुमान कंसल, राजकुमार सैन बशेसर सैन,

✍️मोनिका सरदाना ने मतदान के लिए किया प्रेरित:-
निर्दलीय प्रत्याशी गौतम सरदाना की धर्मपत्नी मोनिका सरदाना ने अपनी महिला मंडली के साथ अलग चार टीमों में बटकर कई कॉलोनियों का दौरा करते हुए कहा कि शहरवासियों ने जो मान-सम्मान व स्नेह व उन्हें व उनके परिवार को दिया है वो उसे कभी नहीं भुला पाएंगे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 5 तारीख को घर के सभी कामकाज छोड़कर मतदान करना है। उन्होंने गौतम सरदाना के चुनाव चिन्ह हॉकी बॉल के सामने वाला बटन दबाने की अपील की। उन्होंने कहा कि महिला सम्मान एवं शहर के मान, सम्मान एवं स्वाभिमान के लिए गौतम सरदाना की जीत जरूरी है।
