परिवार हिसार की प्रत्याशी सावित्री जिंदल ने शनिवार को कहा कि राजनीति सेवा का सर्वोच्च माध्यम है और बाऊ जी ओपी जिंदल हिसार परिवार की सेवा के उद्देश्य से ही राजनीति में आए थे. हिसार के लिए उन्होंने जो सपने देखे उसे साकार करने के उद्देश्य से ही वह राजनीति में है और इस बार हिसार परिवार के अनुरोध पर बैटरी टॉर्च निशान पर चुनाव लड़ रही है. मुल्तानी चौक पार्क में सुबह 6:30 पहुंच कर सावित्री जिंदल ने कहा एक स्वस्थ व्यक्ति ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकता है. सावित्री जिंदल सेक्टर 13 गली छबील दास, पी एल ए हिसार,ऋषि नगर,डाबड़ा चौक में लोगों को संबोधित कर रही थी.

