आम आदमी पार्टी की 5 गारंटी मुफ्त बिजली, मुफ्त शिक्षा, मुफ्ती इलाज, युवाओं को रोजगार और प्रदेश की हर महिला को ₹1000 प्रति माह देने की घोषणा पूरे हरियाणा में सत्ता परिवर्तन करने का काम करेगी. दिल्ली व पंजाब में आप की सरकार ने लोगों को काम करके दिखाया है और अरविंद केजरीवाल ने राजनीति में एक नया उदाहरण पेश किया है अब हरियाणा की बारी है यह बात हिसार विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजय सात रोडिया ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान शहर वासियों के समक्ष कहीं संजय साथ रोडिया ने कहा कि प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन के लिए सत्ता परिवर्तन जरूरी है इसलिए आप लोग झाड़ू से प्रदेश की राजनीति की गंदगी को दूर करके प्रदेश में साफ स्वच्छ करने का काम करें. अस्पतालों में चिकित्सकों का अभाव है और एकस रे अल्ट्रासाउंड जैसी बुनियादी सुविधा प्रदेश के बड़े-बड़े अस्पतालों तक में नहीं है इस तस्वीर को बदलने का यह समय एकदम सही है और जागरूक जनता को अपने वोट की ताकत का इस्तेमाल करके यह कदम उठाना है शहर में सड़कों की हालत खराब है सूर्य नगर का पुल पिछले 7 साल से बन रहा है लेकिन जनता की तकलीफ समझने वाला कोई नहीं है

