
हिसार टाइम्स – सेक्टर-14 व हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रोड पर रविवार देर रात हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार व्यक्ति बाइक पर सवार होकर हिसार की ओर आ रहा था। बताया जा रहा है मृतक का नाम सुधीर था व गांव थूराना का रहने वाला था सेक्टर-14 के पास किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि किस वाहन से टक्कर लगी है इस दौरान लोगाें ने पुलिस की 112 नंबर गाड़ी को कॉल किया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को नागरिक अस्पताल लेकर गई,

मौके से मिली बाइक को पुलिस चौकी ले जाया गया है। सूचना मिलने तक पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही थी । अनाज मंडी चौकी पुलिस ने बताया कि हमारे पास सूचना आई थी। ईआरवी 23 नंबर ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
✍️बराला की सेहत में सुधार
हिसार टाइम्स -सिवानी के शेरपुर गांव में सड़क दुर्घटना में घायल हुए भाजपा के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला की सेहत में पहले से सुधार है !

✍️स्टिल्ट + 4 मंजिला निर्माण के विरोध में सेक्टर वासी
हिसार टाइम्स – स्टिल्ट + 4 मंजिला निर्माण के विरोध में सेक्टर वासी इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं.हिसार के सभी सेक्टर में अब तक 250 से ज्यादा स्टिल्ट प्लस 4 मंजिला निर्माण हो चुके हैं और 450 से ज्यादा तैयारी मे है. सेक्टर वासियों का कहना है कि स्टिल्ट प्लस 4 मंजिल निर्माण के समर्थन में केवल बिल्डर है और वह लोग हैं जो खरीद बेच का काम करते हैं. क्योंकि मिडिल क्लास के पास इतना पैसा नहीं है कि वह निर्माण कर सके उन्होंने कहा कि स्टिल्ट प्लस 4 मंजिला निर्माण शुरू होते ही साथ वाली बिल्डिंग पूरी तरह से डैमेज हो जाती है !

✍️मेडिकल हॉल व होटल व्यवसायी से काला खेरमपुरिया के नाम से फिरौती मांगी
हिसार टाइम्स -आदमपुर के मेडिकल हॉल व होटल व्यवसायी श्याम विहार निवासी उग्रसेन एंचरा ने शिकायत देते हुए बताया कि 8 सितंबर को रात 10:00 बजे उसके पास व्हाट्सएप कॉल आई कॉल करने वाले ने कहा कि वह हिसार जेल से काला खेरमपुरिया बोल रहा है.धमकाते हुए कहा कि 24 घंटे का टाइम है डील कर लो वरना 24 घंटे में गोली मार देंगे.साथ ही उसने लेडिस के साथ मेरी कुछ वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी.कॉल करने वाले को मेरी प्रॉपर्टी और जमीन जायदाद के बारे में सब मालूम था 13 सितंबर रात्रि 8:00 बजे जब मैं अपने मेडिकल हॉल पर था फिर से कॉल आया जिसमें बगला निवासी असलम उर्फ़ हिमांशु बोल रहा था वह एक डेढ़ साल पहले मेरी दुकान के ऊपर मकान में किराए पर रहकर गया था. फोन करने वाले ने बताया कि उसने ही 8 सितंबर को काला खेरामपुरिया के नाम से कॉल किया था और उससे गलती हो गई है और उसे माफ कर दें शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है

📢. 📢…ओपन वॉइस…








