हिसार से निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल ने कहा कि आसपास के क्षेत्र के लोग कैंसर के महंगे इलाज के लिए बीकानेर तक जाते हैं अग्रोहा में ही कैंसर अस्पताल खोला जाएगा.अपने जनसंपर्क के दौरान सावित्री जिंदल ने कहा हुनर हो तो रोजगार और स्वरोजगार दोनों संभव है युवाओं को हुनर मंद बनाने के लिए स्किल सेंटर खोले जाएंगे हिसार में.मधुसूदन अग्रवाल ने कहा सावित्री जिंदल का संकल्प सेवा है बदले में कुछ नहीं चाहिए हम सभी चाहते हैं कि अग्रोहा मे कैंसर हॉस्पिटल खुले.डारसेल के अध्यक्ष कृष्णा गोरखपुरिया ने कहा सावित्री जिंदल एक मजबूत आवाज है ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र आर्य भी उपस्थित थे.

✍️महाजन परिवार ने दिया सावित्री जिंदल को समर्थन

महाजन परिवार का सदस्य नगर निगम के पूर्व उप महापौर भीम महाजन व उनकी पत्नी वार्ड नंबर 5 से पार्षद ज्योति महाजन ने हिसार से जनता की प्रत्याशी सावित्री जिंदल को अपना समर्थन दिया ओमप्रकाश महाजन शहर से विधायक रह चुके हैं और सुमित्रा महाजन भी राज्यसभा सांसद रह चुके हैं !