✍️पुलिस पहुंची तब आरोपी वनस्पति और डालडा घी मिलाकर नकली देशी घी तैयार कर रहे थे।

✍️17 टीन भरे हुए रखे थे, जिन पर वीटा उत्पादक संघ लिमिटेड जींद लिखा था। 72 डिब्बे आधा-आधा लीटर के और 9 डब्बे 2 लीटर के मिले !

हिसार। रविवार रात गंगवा मार्ग स्थित चौधरी रिसोर्ट के सामने एक खेत के खंडहरनुमा भवन में खाद आपूर्ति विभाग की टीम ने नकली देशी घी बनाने की फैक्टरी का पर्दाफाश कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से भारी मात्रा में नकली देशी घी और अन्य सामान बरामद किया गया है।

मौक़े पर छापा मारने गई टीम ने देखा कि कृष्ण और सोनू रिफाइंड, वनस्पति और डालडा घी मिलाकर नकली देशी घी तैयार कर रहे थे। 17 टीन भरे हुए रखे थे, जिन पर वीटा उत्पादक संघ लिमिटेड जींद लिखा था। इसके अलावा 72 डिब्बे आधा-आधा लीटर के मिले, जिनमें नकली घी भरा था। दो-दो लीटर के 9 डिब्बे भी तैयारशुदा नकली घी के मिले, जिन पर पंजाब सुपर पौष्टिक व दानेदार देशी घी व श्री मधु संगम प्रीमियम क्वालिटी और मधु संध्या प्रीमियम क्वालिटी वनस्पति घी के रैपर लगाए जाने बाकी थे।

जांच अधिकारी एसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी की चौधरी रिजॉर्ट के सामने एक खेत में बने पुराने भवन में नकली देशी घी तैयार किया जा रहा है। इस पर खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम के साथ मिलकर रविवार रात आठ बजे छापा मारा। मौके से भारी मात्रा में नकली देशी घी बरामद किया। इसके अलावा रिफाइंड, वनस्पति और डालडा घी भी बरामद किया। खाली रैपर, सिलिंडर, बाल्टी, खाली और घर से भरे हुए डिब्बे बरामद जब्त किए।

वीटा व अन्य नामी ब्रांड से बेच रहे थे
नकली देशी घी को वीटा और अन्य ब्रांड के लेबल लगाकर बाजार में बेचा जा रहा था। पुलिस ने मौके से 17 टिन तैयार किया गया नकली देशी घी बरामद किया। इसके अलावा 11 टिन वनस्पति घी और दो टिन रिफाइंड के बरामद किए है। मौके से सिवानी मंडी निवासी कृष्ण और सोनू गिरफ्तार किया।

✍️सेक्टर 33 के पास रिटायर्ड बैंक मैनेजर की गला रेत कर हत्या

सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे अज्ञात लोगों ने पंजाब एंड सिंध बैंक से रिटायर्ड मैनेजर विजय कुमार आहूजा की गला रेत कर हत्या कर डाली. वह प्रीति नगर मंदिर से शिवलिंग पर जल चढ़कर स्कूटी से घर लौट रहे थे.यह घटना सत्य नगर से ऋषि नगर के रास्ते सेक्टर 33 मार्ग पर हुई. बदमाशों ने उनकी गर्दन व सीने पर चार जगह तेजी धार हथियार से वार किये.

मृतक विजय आहुजा की पुत्रवधू करिश्मा ने बताया कि वह अपने साले के साथ सूरत में काम करते थे.उनका एक फ्लैट जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है साले ने बेचकर उसके पैसे हड़प लिए थे इसके अलावा उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी.

मृतक विजय आहुजा की बेटी प्रेरणा ने बताया कि मेरी उम्र 42 साल है मेरी शादी 2007 में पंजाब में हुई थी और इसके बाद 2011 में तलाक हो गया था. तभी से मैं पिता के पास रह रही हूं छोटा भाई अमरदीप आहूजा जिसकी 2022 में शादी यू पी की रहने वाली फिलहाल दिल्ली वासी करिश्मा यादव से अंतरजातीय शादी हुई थी. इनका पांच माह का बेटा भी है पंजाब एंड सिंध बैंक से पिता विजय आहूजा 2014 में सेवानिवृत हुए थे प्रीति नगर में हमारा प्लाट है. जहां दादा मैया दास आहूजा की स्मृति में 1988 में मैया शक्ति मंदिर बनवाया था. 2022 में प्रीति नगर का मकान बेचकर सेक्टर 33 में कोठी लेकर रहने लगे करीब दो माह पहले पिता पर सुबह 11:00 बजे नकाबपोशों में हमला किया था. भाई की शादी के समय ससुराल जान हिसार में रहते थे. करिश्मा की मां कुसुम व सौतेला पिता साहिल हमारे घर आकर झगड़ा करते थे धमकाया करते थे.काफी दिनों तक हमारे घर में रहते थे वह एक बार पिता से डेढ़ लाख रुपए भी लेकर गए थे.फिर बार-बार मांगने लगे वह पिता को देख लेने की धमकी देते थे और इसके बाद 23 सितंबर को सुबह 8:00 बजे पिता प्रीति नगर मंदिर पूजा करने गए लौटते समय अज्ञात लोगों ने उनकी हत्या को अंजाम दिया

📢📢..ओपन वॉइस

अरविंद केजरीवाल आज हिसार में सेक्टर 14 गेट नंबर 2 के सामने आम आदमी पार्टी कार्यालय समय दोपहर 2 बजे श्री अरविंद केजरीवाल पूर्व मुख्यमंत्री दिल्ली आ रहे हैं जहा आम आदमी पार्टी उम्मीदवार संजय सातरोडिया व सभी आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से केजरीवाल जी का स्वागत समारोह रखा गया है अतः आप सभी से विनम्र निवेदन है कि आप सभी साथी सेक्टर 14 के गेट नंबर 2 के सामने पहुंचे आप सभी साथी सादर आमंत्रित है

निवेदनकर्ता : आप आदमी पार्टी प्रत्याशी संजय सातरोडीया