✍️नलवा हलके में चुनाव प्रचार के दौरान रणधीर पनिहार को मिल रहे भारी जन समर्थन ने लगाई जीत पर मुहर-
हिसार 23 सितंबर : नलवा हलके का चहुंमुखी विकास करवाना ही मेरी प्राथमिकता है। आप लोगों के आशीर्वाद से विधायक बनने के बाद हलके में नए व बड़े उद्योग धंधे लाकर यहां पर प्राइवेट क्षेत्र में रोजगार के अन्य अवसर विकसित किए जाएंगे। किसान, गरीब, मजजदूर के हितों जितनी भी योजनाएं हैं उन्हें हर एक पात्र तक पहुंचाया जाएगा। नलवा हलके के खिलाड़ी आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का परचम लहरा रहे हैं। उन्हें अत्याआधुनिक खेल सुविधाएं व विशेष कोचिंग देकर उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने व निखारने का काम किया जाएगा। यह बात हलका नलवा से बीजेपी उम्मीदवार रणधीर पनिहार ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।
पनिहार ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहने व खेलों की ओर बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रत्येक गांव में ई-लाइब्रेरी की व्यवस्था की जाएगी ताकि पढऩे वाले बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। किसानों को खाद, बीज, बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाई जाएंगी तथा नहरों में तीन सप्ताह पानी व टेल तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। क्षेत्र की सभी सडक़ों को ए-वन बनाने का काम किया जाएगा। गांवों में बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इसके अलावा हलके के जितने भी धार्मिक व ऐतिहासिक स्थल हैं उन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। नलवा हलके में जहां भी जो भी समस्या होगी उसे दूर करवाने के लिए भरपूर प्रयास किए जाएंगे।

रणधीर पनिहार ने कहा कि बेजीपी की डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में बहुत काम करवाए हैं नलवा हलका भी इससे अछूता नहीं है। विकास की इस रफ्तार को हलकावासियों को कायम रखना है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में जो संकल्प लिए हैं उसे पूरा करने के लिए भाजपा सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसमें प्रदेश के हर वर्ग का पूरा ध्यान रखा गया है। कांग्रेस की सरकार के शासनकाल को आप पूर्व में भलिभांति देख चुके हैं कि किस प्रकार से प्रदेश में जंगलराज कायम था। किसानों की बेशकीमती जमीनों की सीएलयू के नाम पर अपने चहेतों में बंदरबांट की गई जिसमें आज भी कई कांग्रेस के कई बड़े नेताओं पर केस चल रहे हैं। फिर से प्रदेश में ऐसा शासन न आए इसके लिए पूर्ण बहुमत से प्रदेश में भाजपा की सरकार लाने में अपना योगदान दें और आने वाली 5 तारीख को कमल के फूल का बटन दबाकर इसमें अधिक से अधिक अपना सहयोग करें।
