✍️शहर की सभी अवैध कॉलोनियों को करवाया जाएगा वैध
✍️प्राथमिकता के आधार पर जमीन खरीदने या मकान बनवाने के लिए दिलाएंगे ऋण
✍️मेयर का दायित्व निभाया, विधायक की ताकत के लिए मांगा जनता का साथ

हिसार टाइम्स : आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कहा है कि यदि शहर वासियों का आशीर्वाद मिला तो उनका पहला कार्य शहर की सभी अवैध कॉलोनियों
को वैध करवा कर क्षेत्रवासियों को उनके मकानों व प्लाटों की रजिस्ट्री की सौगात देने का काम करेंगे। मकान एवं प्लाटों की रजिस्ट्री बनवाने की शुरुआतअम्बेडकर बस्ती से की जाएगी। गौतम सरदाना ने कहा कि प्लॉटों या मकानों रजिस्ट्री बनने से अवैध कॉलोनियों में रह रहे क्षेत्र वासी जमीन खरीदने या मकान बनवाने के लिए अलग-अलग बैंकों से ऋण ले सकेंगे। इसके अलावा शहरों में सरकारी आवासीय योजनाओं के तहत यहां भी मकान बनाए जाएंगे। इससे उनका न केवल जीवन स्तर सुधरेगा, बल्कि इससे शहर के विकास में भी तेजी आएगी। आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कहा कि उन्होंने हमेशा ही शहर की सभी कॉलोनियों को वैध करवाने के लिए प्रयास किया, मगर कुछ नेताओं ने इसमें रुचि नहीं ली। उन्होंने कहा कि वो अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों की तकलीफों को समझते हैं, इसलिए विधायक बनने पर उनका पहला कार्य शहर की सभी कॉलोनियों को वैध करवा कर उनमें सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।
✍️गौतम सरदाना ने खोलें दो नए कार्यालय:-
अपने चुनावी अभियान को तेज करते हुए आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने पटेल नगर एवं 12 क्वार्टर रोड पर अपने नए चुनावी कार्यालय खोले हैं। इससे उनका जनसंपर्क अभियान के तहत पूरे शहर को कवर करना और अधिक आसान हो गया है। बड़ी बात यह है िक इससे पहले भी गौतम सरदान क्षेत्रवार कार्यालय एवं सब कार्यालय दूसरों से पहले व अधिक संख्या में खोल कर बढ़त बना चुके हैं।
✍️विधायक की ताकत के लिए मांगा साथ
इस दौरान निवर्तमान मेयर आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कहा कि उन्होंने बतौर मेयर अपना दायित्व सही ढंग से निभाया है, मगर विधायक या मंत्री का साथ न होने से उनके कई काम और प्रोजक्ट अटक गए थे, इसलिए उन्हें पूरा करने के लिए अब शहरवासियों के सहयोग की जरुरत है। उन्होंने कहा कि विधायक का साथ न मिलने से वो शहर की सभी कॉलोनियों को वैध नहीं करवा पाए साथ ही सीवरेज व्यवस्था नहीं सुधार पाएं। उन्होंने कहा कि सीवरेज का निर्माण का कार्य नगर निगम के अंतर्गत नहीं आता, जिसके कारण शहर की कई कॉलोनियों में सीवरेज की व्यवस्था सही नहीं रही। हालांकि सीवरेज की सफाई करवाने का जो भी कार्य नगर निगम के अंतर्गत आता है, उसमें उन्होंने मेयर रहते हुए कोई कमी नहीं आने दी।
