✍️हिसार की जनता ही हमारी पार्टी, टॉर्च निशान को दें समर्थनःसावित्री जिन्दल


✍️लोहा मंडी ने जिन्दल परिवार का सदैव साथ दिया, डीएन कॉलेज छात्रसंघ ने भी दिया समर्थन


हिसार टाइम्स – डीएन कॉलेज छात्रसंघ के बाद रोटरी क्लब हिसार ने भी आज सावित्री जिन्दल को अपना समर्थन दे दिया। रोटरी क्लब के सदस्य सीए कुलदीप खेड़ा ने कहा कि उनकी संस्था का राजनीति से कोई नाता नहीं है, लेकिन ममतामयी छवि, महान व्यक्तित्व, सेवा-भाव और हिसार के विकास में अभूतपूर्व योगदान को देखते हुए सावित्री जिन्दल को समर्थन देने का फैसला किया गया है। इस बीच, सावित्री जिन्दल ने अपने चुनाव निशान बैटरी टॉर्च पर समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि हिसार की जनता ही उनकी पार्टी है।
तलाकी गेट, लोहा मंडी, मॉडल टाउन, महावीर कॉलोनी, मिर्जापुर रोड, आदर्श कॉलोनी, गांधी डेरी कॉलोनी, मोहना मंडी, शिव कॉलोनी और दुर्गा कॉलोनी में जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान सावित्री जिन्दल ने आज कहा कि हिसार की जनता ही उनकी पार्टी है। लोहा मंडी में उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने हमें सदैव अपने परिवार का सदस्य माना और बाऊजी श्री ओपी जिन्दल जी के समय से ही हमारे साथ हैं।
रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर घनश्याम ने कहा कि सावित्री जिन्दल सीएसआर निधि से काफी काम किया है। वे सेवा के लिए ही राजनीति में हैं।
इन अवसरों पर घनश्याम कंसल, हिसार रोटरी क्लब के अध्यक्ष नीतिन ग्रोवर, रवि मेहता, प्रतीक जिन्दल, साहिल जिन्दल, संजय ठकराल, रमेश लीखा, शकुंतला राजलीवाला, कुलदीप खेड़ा, अजय गोयल, राजपाल तंवर, वीना चौधरी, अमर महता, मदन महता, हरीश रहेजा, प्रो. जुनेजा, राकेश महता, संदीप ग्रोवर, संजय रहेजा, ज्ञानचंद जैन, घनश्याम गर्ग, रामरतन ढालिया, वीरभान बंसल, डॉ. सुभाष शर्मा, विकास धमीजा, विनोद सोनी, सतीश जांगड़ा, सुभाष असरावां, रीटा शर्मा समेत अनेक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।