
हिसार टाइम्स -जननायक जनता पार्टी से नलवा हल्का प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की नीतियों व सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है.वीरेंद्र चौधरी बुधवार को भोजराज दाहीमां,गुनजार,बालावास व नलवा में डोर टू डोर् संपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों से रूबरू हो रहे थे.इसके उपरांत उनके समर्थकों की ओर से शहर में देर शाम एक भव्य रोड शो निकाला गया जिसमें उमडी भीड़ ने वीरेंद्र चौधरी की जीत पर अपनी मोहर लगा दी.वीरेंद्र चौधरी ने कहा अगर उन्हें विधानसभा पहुंचने का मौका मिला तो ग्रामीण विकास के साथ-साथ हलके के शहरी क्षेत्र में भी विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने देंगे उन्होंने कहा कि नलवा की जनता ने जो आशीर्वाद दिया है वह जन सेवा कर इस पर विश्वास पर खरे उतरेंगे !

