✍️करनाल रैली में राहुल गांधी भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा को एक साथ मंच पर लेकर आए

हरियाणा मे विधानसभा चुनावों की सर गर्मियां तेज हो चली है जिसके चलते राहुल गांधी आज बरवाला पहुंचे जहा उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा ने एथलीट्स खत्म कर दिए। महिला पहलवानों से सेक्शुअल हैरेसमेंट करने वालों को बचाया

असंध और बरवाला में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में रैली करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने दावा किया कि हरियाणा के चुनाव में कांग्रेस एकतरफा बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है

राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में किसानों से उनका हक छीना जाता है। किसान मेहनत करते हैं, देश को भोजन देते हैं, लेकिन आपको फसलों का सही दाम नहीं मिलता।

नरेंद्र मोदी खुद को नॉन बायोलॉजिकल कहते हैं और अपना कनेक्शन सीधा भगवान से बताते हैं। लेकिन भगवान ने उनको सबक सिखा दिया। इंडिया गठबंधन के नेता अवधेश प्रसाद ने अयोध्या में बीजेपी को चुनाव में हरा दिया। 

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अडानी-अंबानी और बॉलीवुड के सितारे दिखे, लेकिन कोई गरीब नहीं दिखा

बरवाला में कांग्रेस नेता ने कहा- अग्निवीर स्कीम लाकर जवानों से पेंशन और शहीद का दर्जा छीन लिया गया। राम मंदिर बनाया लेकिन आदिवासियों को नहीं घुसने देते। मोदी जी का चेहरा देखा है। पहले 56 इंच की छाती हुआ करती थी। अब कहते हैं नॉन बायोलॉजिकल हूं, मेरा भगवान से सीधा रिश्ता है। घबरा गए हैं, तभी उल्टी सीधी बात बोल रहे हैं।

राहुल ने हरियाणा में क्लीन स्वीप का दावा करते हुए कहा कि वे हरियाणा की जनता की जेब में डायरेक्ट पैसा डालेंगे। करनाल रैली में राहुल गांधी भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा को एक साथ मंच पर लेकर आए। टिकट बंटवारे में अनदेखी और हुड्‌डा समर्थकों के कथित जातिसूचक शब्द कहे जाने से सैलजा नाराज चल रहीं थीं।

राहुल गांधी बोले– अग्निवीर क्या है मैं आपको बताता हूं। पहले आपको याद है वन रैंक वन पेंशन हुआ। अफसरों की जेब में पैसा गया। थोड़ा पैसा उधर गया। अडानी को हथियार खरीदवाते हैं, अब इन्हें ये भी चिंता हो गई, कि जवानों को पेंशन भी देनी है। तो ये अग्निवीर लेकर आ गए। अडानी हथियार नहीं बनाता, ये इजराइल से लेता है। इन विदेशी हथियारों पर लेवल अडानी का लगता है।

नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के युवाओं के रास्ते बंद कर दिए। पब्लिक सेक्टर का निजीकरण कर दिया। लाखों सरकारी पद खाली थे, लेकिन वो भरे नहीं। नोटबंदी और गलत GST लगाकर MSMEs तबाह की। सेना में अग्निवीर लागू किया और युवा सपनों को तोड़ दिया