हिसार टाइम्स – हिसार विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय सतरोडिया ने कहा कि दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी बिजली चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करेगी ताकि जनता को राहत मिल सके पंजाब व दिल्ली में शिक्षा की स्थिति काफी बेहतर हो चुकी है और बिजली व चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया जा रहा है इसी प्रकार हरियाणा में भी इस तरह की स्थिति बनाकर लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा प्रत्याशी संजय सतरोडिया ने अपने चुनावी अभियान के तहत सेक्टर 9/11 पार्क, पुरानी ऑटो मार्केट, न्यू ऑटो मार्केट ग्रीन स्क्वेयर मार्केट, रेड स्क्वेयर मार्केट व अन्य क्षेत्रों में जनसभाएं कर रहे थे संजय सतरोडिया के चुनाव प्रचार के लिए आप के नेशनल कन्वीनर व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व राज्य अध्यक्ष डॉक्टर सुशील गुप्ता भी पहुंचे थे डॉक्टर गुप्ता ने विपक्षी दलों के बड़े घरों से आए उम्मीदवारों पर भी तीखा प्रहार किया !