✍️हल्के में विकास के नए आयाम स्थापित करना ही मेरा मकसद – वीरेंद्र

हिसार टाइम्स- जननायक जनता पार्टी से नलवा हल्का प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ने हल्का वासियो को विश्वास दिलाया कि अगर उन्हें लोगों ने सेवा का मौका दिया तो वह हल्के में विकास के नए आयाम स्थापित करने का काम करेंगे.गौरतलब है कि गुरुवार को हलके के गांव दाहीमां,गूंजार और बालावास में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान को संबोधित कर रहे थे.और उन्होंने इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हलके के सभी क्षेत्रों का बिना किसी भेदभाव के सम्मान रूप से विकास करना ही उनका मकसद रहेगा.उन्होंने कहा आज का मतदाता पार्टी नहीं बल्कि चेहरा देखता है वह अपने पराये की पहचान करना जानता है उसे मालूम है कि सुख-दुख में उनके साथ कौन खड़ा मिलेगा. उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह अधिक से अधिक मतदान करते हुए उन्हें विधानसभा भेजे वह उन्हें निराश नहीं होने देंगे !

