✍️तरूण जैन के युवा शक्ति सम्मेलन में हजारों युवा भरेंगे हुंकार !

✍️युवाओं के साथ मिलकर किया जाएगा हिसार का सुधारीकरण: तरूण जैन

हिसार टाइम्स – जनता के उम्मीदवार तरूण जैन से हर आयु वर्ग व हर क्षेत्र के शहरवासी जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में 27 सितंबर को मॉडल टाउन में आर्य समाज मंदिर के पास युवा शक्ति सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सायं साढे 5 बजे आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में हजारों युवा हुंकार भरेंगे और तरूण जैन में नई शक्ति व नई ऊर्जा का संचार करेंगे। तरूण जैन ने कहा कि हिसार के हर क्षेत्र में समस्याएं व्याप्त हैं और युवाओं के साथ मिलकर हिसार का सुधारीकरण किया जाएगा।
इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं को लागू करके शहर के विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि हिसार  शहर को आगे बढ़ाने की अथाह संभावनाएं हैं लेकिन जनप्रतिनिधियों ने यहां पिछड़े क्षेत्र जैसे हालात कर दिए हैं। जैन ने कहा कि विधायक व मंत्री विकास के दावे करते हुए नहीं थकते लेकिन हिसार की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रही है।
जनता के उम्मीदवार तरुण जैन ने विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर प्रतिष्ठान संचालकों से मुलाकात की और उन्हें भावी योजनाओं से अवगत करवाया। जनसंपर्क अभियान के साथ ही तरुण जैन ने अपने साथियों व समर्थकों सहित जलपान कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि हिसार की जनता लचर सीवरेज व्यवस्था व बरसाती पानी की कोई समुचित व्यवस्था न होने जैसी कई समस्याओं से जूझ रही है। इतना ही नहीं स्वच्छ पेयजल के लिए भी लोग परेशान हैं। शहर की टूट-फूटी व जर्जर सड़कों से आवागमन करने के लिए शहरवासी मजबूर हैं। बेसहारा पशु मुक्त हिसार बनाने का दावा फेल हो चुका है। जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर परेशानी का सबब बने हुए हैं। प्रोपर्टी आई-डी की खामियां ठीक करवाने के लिए जनता नगर निगम के चक्कर काट-काटकर बेहाल हो चुकी है।

तरुण जैन ने कहा कि इन सभी समस्याओं के निदान के लिए हिसारवासी कई बार जनप्रतिनिधियों के सामने गुहार लगा चुके हैं लेकिन समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ। इसी भांति हिसार के सामान्य अस्पताल की सेवाओं को भी दुरुस्त करने की आवश्यकता है ताकि हर वर्ग व हर क्षेत्र के लोग सहजता से इलाज करवा सकें। उन्होंने कहा कि हिसार में व्याप्त समस्याओं का समाधान करके और बदहाली को समाप्त करके खुशहाली लाएंगे।

✍️दिल्ली रोड पर पैदल चलना भी हुआ मुश्किल
तरुण जैन ने कहा कि वैसे पूरे हिसार शहर की सड़कों व गलियों की हालत खस्ता है लेकिन हिसार की मुख्य सड़क दिल्ली रोड पर चलना भी दूभर है। इस सड़क में इतने अधिक गड्ढे हैं कि लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन करते हैं। जब जनप्रतिनिधि मुख्य सडक ही दुरुस्त नहीं करवा पाए तो सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अन्य सडकों की हालत क्या होगी। उन्होंने कहा कि इस सड़क व अन्य जर्जर मार्गों के बारे में कई बार लोगों ने जानकारी पहुंचाई है लेकिन समस्या का आज तक समाधान नहीं हुआ।