
हिसार टाइम्स – दिनदहाड़े सेक्टर-33 में रिटायर्ड बैंक मैनेजर विजय कुमार की गला रेतकर हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने पुत्रवधू सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि हत्या की साजिश मृतक की पुत्रवधू करिश्मा ने अपनी मां कुसुम व सौतेले पिता साहिल के साथ मिलकर रची थी। साहिल ने अपने दोस्त आशीष को सुपारी देकर विजय कुमार की हत्या के लिए तैयार किया था। पुलिस ने करिश्मा और कुसुम को जेल भेज दिया, जबकि साहिल को दो दिन की रिमांड पर लिया है। आशीष की तलाश में दबिश दी जा रही है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि साहिल ने आशीष को 85 हजार रुपये एडवांस दिए थे और 1.15 लाख रुपये काम होने के बाद देने थे। पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद से ही करिश्मा पर शक था। उसकी और उसके मां-पिता की विजय कुमार की संपत्ति पर नजर थी। वे दबाव बनाकर विजय कुमार से करीब 8 लाख रुपये वसूल चुके थे। विजय अपने बेटे अमरदीप का घर बसाने के लिए पैसा देते रहे। कुछ समय पहले कुसुम व साहिल को पता चला कि विजय आहूजा ने गुजरात के सूरत में डेढ़ करोड़ रुपये का फ्लैट बेचा है, तब से वह पूरी संपत्ति हड़पने का षड्यंत्र रचने लगे। कुसुम व साहिल ने साजिश रचकर करिश्मा को विश्वास में लिया। इसके बाद 23 सितंबर को सेक्टर-33 फाटक से सत्या नगर रोड पर स्कूटी से घर लौट रहे विजय कुमार आहूजा की चाकू से गला रेतकर हत्या करवा दी।

✍️साहिल ने साजिश रच दोस्त को पांच दिन पहले ही हिसार में ठहरा रखा था
पूछताछ में पता चला है कि वारदात वाले दिन आरोपी साहिल अलसुबह दिल्ली से आया था। उसे पता था कि विजय कुमार हर सोमवार प्रीति नगर स्थित मंदिर में पूजा करने जाते हैं। वे सेक्टर-33 फाटक से सत्यानगर होकर स्कूटी से घर आते हैं। यह रोड सुनसान रहती है और वहां झाड़ियां उगी हुईं हैं। साहिल ने साजिश के तहत दिल्ली निवासी दोस्त आशीष को पांच दिन पहले से ही हिसार की एक धर्मशाला में ठहरा रखा था। वारदात वाले दिन साहिल व आशीष उर्फ आशु ने स्कूटी पर सवार विजय कुमार का पीछा किया। सेक्टर-33 फाटक से पहले सुनसान जगह पर साहिल ने विजय कुमार को स्कूटी से गिराया। इसके बाद आशीष ने उनके गले पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए थे।

✍️नकाबपोशों ने पहले भी की थी मारपीट
साहिल, कुसुम व करिश्मा ने विजय कुमार की हत्या का षड्यंत्र पहले भी रच लिया था। मृतक की बेटी प्रेरणा ने हत्या के बाद दर्ज कराए बयान में इसका जिक्र किया है। उसने बताया कि दो महीने पहले वह घर में ऊपर वाले हिस्से में थी। पिता विजय नीचे वाले हिस्से में थे। जब नीचे आई तो दो नकाबपोश उसके पिता के साथ मारपीट कर रहे थे। मैं बचाव के लिए चिल्लाई तो वे भाग गए। पुलिस को अब पता चला कि उस दिन एक नकाबपोश साहिल ही था, लेकिन प्रेरणा के आने से वारदात को अंजाम नहीं दिया जा सका।

✍️हिसार,चलती स्कूटी पर महिला के गले से मंगलसूत्र तोड़ भागे झपट मार !
हिसार टाइम्स – हिसार के पटेल नगर स्थित ग्लोबल पैरामेडिकल संस्थान की ऐडमिशन काउंसलर मंजू जो कि कैमरी रोड स्थित शांतिकुंज कॉलोनी की वासी है 26 सितंबर की शाम को 6:00 बजे स्कूटी पर सवार होकर कैमरी रोड फ्लाईओवर से जा रही थी तभी 20-25 साल की उम्र के दो बाइक सवार पीछा करते हुए गले से मंगलसूत्र तोड़कर भाग गए उन्होंने झपट मारो का पीछा किया पर सफल नहीं हो सकी आजाद नगर थाना में शिकायत के कुछ घंटे के भीतर ही दोनों झपट मारो को पुलिस ने पकड़ लिया !

✍️ग्लोबल प्ले स्कूल में चोर घुसे
हिसार टाइम्स -हिसार के ग्लोबल प्ले स्कूल में देर रात स्कूल का ताला तोड़कर चोरी करने के इरादे से चोर घुसे पहले चोरों ने सीसीटीवी कैमरा तोड़ा शोर होने पर पड़ोसी जाग गए जिस वजह से चोर मौके से भाग उठे !

✍️डीसीएम के रोड बनाने का विरोध निर्माण रुकवाया
हिसार टाइम्स -हिसार डीसीएम के रोड बनाने के मामले में मिल गेट वासियो का विरोध,सड़क निर्माण रुकवाया डीसी को शिकायत देते हुए घर बचाओ संघर्ष समिति के प्रधान सुखदेव चहल ने आरोप लगाया कि आचार संहिता के चलते डीसीएम मिल मालिक सरकारी जमीन पर कब्जा कर नाजायज तरीके से रोड बना रहा है जबकि यह जमीन डीसीएम मिल की नहीं है इसका विवाद कोर्ट में चल रहा है !

