✍️बोले: महिला विरुद्व अपराध रोकने के लिए तय होगी पुलिस व जन प्रतिनिधि की जिम्मेवारी

हिसार टाइम्स-आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कहा है कि यदि हिसार की जनता उन्हें विधानसभा में भेजती है तो उनका फोकस छात्राओं/महिलाओं को शिक्षा, सुरक्षा एवं रोजगार के अवसर दिलवाने पर रहेगा। महिला सुरक्षा के मकसद से जहां पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे, वहीं बेटियों की त्वरित मदद करने के लिए विधायक हेल्पलाइन शुरु की जाएगी। इस हेल्पलाइन के माध्यम से जहां बेटियों की स्कूल, कॉलेजों या दूसरे शिक्षण संस्थानों में एडमिशन दिलवाने से लेकर कैरियर विकल्पों के चयन में मदद की जाएगी, वहीं महिलाओं से चैन छपटने या छेडख़ानी की घटनाओं को पूर्णरुप से समाप्त करने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि ऐसी महिला विरुद्व आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की भी जिम्मेवारी तय हो। बेटियों के विरुद्व होने वाले अपराधों को महज एक फाईल समझने की प्रवृति हमें अब बदलनी ही होगी। साथ ही तय समय सीमा में महिला विरुद्व अपराध न रोक सकने वाले कर्मचारियों या अधिकारियों को तुरन्त प्रभाव से सस्पेंड करने की नई परम्परा की शुरुआत करनी होगी।

✍️रोजगार के लिए उपलब्ध करवाएंगे माहौल
आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कहा है कि बेटियों/महिलाओं को सरकारी नौकरी या स्व-रोजगार प्राप्त करने लायक बनाने के लिए विधायक कार्यालय उनकी हर प्रकार की संभंव मदद करेगा। जिसमें बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज, आईटीआई या दूसरे शिक्षण संस्थानों तक आने-जाने की सुविधा उपलब्ध करवानी हो, या फिर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए बेटियों को वार्ड वार ई-लाईब्रेरियों का निर्माण करवाना हो। इसके लिए उनके द्वारा व्यापक स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।
✍️स्व-रोजगार के लिए भी करेंगे प्रेरित
आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कहा है महिलाओं को स्व=रोजगार या दूसरे क्षेत्रों में अपना कैरियर बनाने, व काम काजी महिलाओं के हुनर को जनता बाजार जैसे योजनाओं से तहत प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा वीटा बूथ, हरहित स्टोर, राशन डिपुओं जैसी योजनाओं में भी महिलाओं को 50 प्रतिशत भागेदारी दिलवाने के लिए वो कृतसकल्प हैं। इसके अलावा उनका प्रयास रहेगा कि आंगनबाड़ी-आशा वर्करों का मानदेय बढ़ाकर 21 से 25 हजार रुपए प्रतिमाह हो जाए

✍️विधायक बने तो महिलाओं के लिए करेंगे ये काम
इस दौरान आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कहा कि यदि जनता उन्हें मौका देती है तो वो महिलाओं के विकास एवं सुरक्षा के लिए निम्र कार्य करेंगे।
स्कूल या कॉलेजों की छात्राओं के लिए विधायक हेल्पलाइन की शुरुआत करेंगे।
शहर की बेटियों को उनके कॉलेज, आईटीआई या दूसरे शिक्षण संस्थानों तक आने-जाने तक परिवहन की व्यवस्था करेंगे।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेटियों के लिए वार्ड वाईज ई-लाईब्रेरियों का निर्माण होगा।
महिलाओं के लिए मॉर्डन स्किल ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना व ऋण सुविधा।
कामकाजी महिलाओं के हुनर को जनता बाजार जैसे योजनाओं से तहत प्रोत्साहन दिया जाएगा।
वीटा बूथ, हरहित स्टोर, राशन डिपुओं जैसी योजनाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत भागेदारी दिलवाएंगे।
पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जाएंगे, जिन्हें सीधे पुलिस कंट्रोल रुम से जोड़ा जाएगा। ,
आंगनबाड़ी-आशा वर्करों का मानदेय बढ़ाकर 21 से 25 हजार रुपए प्रतिमाह करने की वकालत करेंगे।
