✍️जेल विभाग से 20 दिन की आपात पैरोल मांगी है !

✍️सोमवार को राम रहीम की पैरोल पर निर्णय हो सकता है !

✍️ देश विदेश में है 7 करोड़ से अधिक अनुयायी हरियाणा में लगभग सभी विधानसभा सीटों पर है प्रभाव !

हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान से एक सप्ताह पहले गुरमीत रामरहीम ने सुनारिया जेल से बाहर आने के लिए जेल विभाग से 20 दिन की आपात पैरोल मांगी है। चुनाव आचार संहिता के चलते जेल विभाग ने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है। आयोग ने सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि चुनाव के समय पैरोल कितने उचित रहेगी। सोमवार को राम रहीम की पैरोल पर निर्णय हो सकता है। वहीं, सुनारिया जेल के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। वे आधिकारिक पुष्टि करने के लिए तैयार नहीं हैं।

सियासी हलकों में इसे चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि गुरमीत राम रहीम के डेरे के अनुसार उसके 7 करोड़ से अधिक अनुयायी है और इनकी तादाद पंजाब और हरियाणा में अधिक है जो कि हर चुनाव में हार जीत को प्रभावित करते हैं डेरे की तरफ से हर चुनाव के समय अपने अनुयायियों को संदेश आता है.हरियाणा में विधानसभा चुनाव मे लगभग हर सीट पर डेरे का प्रभाव है ऐसे में अगर गुरमीत राम रहीम को पैरोल मिल जाती है तो यह किसी न किसी पार्टी के लिए गेम चेंजर साबित होगा !