✍️हिसार का हवाई अड्डा आने वाले दिनों में देश का सबसे विकसित, आधुनिक व क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा- डॉ कमल गुप्ता

हिसार टाइमस – पिछले काफी समय से शहर की जनता आशा भरी नजरों से हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर बड़े हवाई जहाज के उतरने व आवागमन का इंतजार कर रही थी। उनकी यह आशा गत दिवस उस समय वास्तविकता में बदल गई जब प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई मोदी को हिसार हवाई अड्डे पर बड़े जहाज से उतरते अपनी आंखों से देखा। आने वाले दिनों में हिसार हवाई अड्डे पर इतना ट्रैफिक बढ़ जाएगा जितना आप रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर देखते हैं। हिसार का हवाई अड्डा आने वाले दिनों में देश का सबसे विकसित, आधुनिक व क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा।यह बात हिसार विधान सभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता ने नगर में विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं के दौरान कही। उन्होंने नगर के पंडित बृजमोहन, पंकज गुप्ता, संजय खुराना, डॉक्टर सुनील सोनी, डॉक्टर अजय गुप्ता, सोना देवी व बालकिशन के आवास व प्रतिष्ठान पर जनसंपर्क करते हुए वोट की अपील की।

इस दौरान डॉक्टर कमल गुप्ता ने कहा कि मेरे लिए कल बड़े गौरव का क्षण था, जब हम सभी की की मेहनत को मैं साकार होते देख रहा था, जब हिसार हवाई अड्डे पर प्रथम बार बड़े जहाज की सफलतापूर्वक लैंडिंग हुई वो भी हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भारतीय वायु सेना के जहाज की। आचार संहिता खत्म होते ही हमारा हवाई अड्डा उड़ान भरने के लिए अब पूर्ण रूप से तैयार है। गर्व की यह अनुभूति करवाने हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी के हृदय से आभारी हैं।
उन्होंने कहा कि वो केवल बातें करने की बजाय काम करवाने में विश्वास करते हैं। पिछले दस सालों में हिसार में हुए विकास कार्य इसका प्रमाण हैं। उन्होंने हिसार की जनता से आगामी 5 अक्तूबर को शहर के विकास के लिए कमल का फूल खी अपील की।
इस अवसर पर उनके साथ मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूप वाला, पूर्व चेयरमैन महावीर जांगड़ा, मनो एप्प के प्रदेश संयोजक प्रवीण पोपली, मंडल अध्यक्ष विकास जैन, लोकेश असीजा, सुशील बुडाकिया, सुनील चाय पत्ती, संकर गोस्वामी, मोहित गोयल आदि उपस्थित रहे।
