✍️नलवा हलके से रैली में जुटी हजारों की भीड़ ने जताया, नलवा में फिर से खिलेगा कमल : रणधीर पनिहार


✍️हरियाणा में तीसरी बार आ रही भाजपा की सरकार, नलवा हलका भी करेगा सरकार बनाने में हिस्सेदारी : पनिहार


✍️एक आवाज पर हजारों की तादात में पहुंचने पर रणधीर पनिहार ने जताया हलकावासियों का आभार


✍️नलवा हलके के हर क्षेत्र से रैली में पहुंचे लोग !

हिसार टाइमस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हिसार एयरपोर्ट के पास आयोजित बीजेपी की रैली में नलवा हलके से भाजपा के उम्मीदवार रणधीर पनिहार बड़े काफिले के साथ पहुंचे। रैली में हलके के कोने-कोने से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। रणधीर पनिहार ने उनकी एक आवाज पर भारी संख्या में रैली में पहुंचने पर लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हलके के लोगों ने इतनी भारी संख्या में पहुंचकर जता दिया कि नलवा हलके में फिर से कमल खिलने जा रहा है। रैली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली तथा प्रदेश चुनाव समिति के मुख्य संयोजक कुलदीप बिश्नोई सहित भाजपा के सभी वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।
पनिहार ने कहा कि रैली में प्रदेश के कोने-कोने से उमड़े लाखों के जन सैलाब ने जता दिया है कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। प्रदेश का हर वर्ग आज बीजेपी के साथ खड़ा है और विकास की धारा को टूटने नहीं देने के संकल्प के साथ भाजपा की हैट्रिक लगवाने की तैयारी में है। पूरे नलवा क्षेत्र से रैली में हजारों की संख्या लोगों ने इस बात पर मुहर लगाने काम किया है कि नलवा हलके में भी फिर से कमल खिलने जा रहा है और इसे कोई ताकत अब रोक नहीं सकती।


रणधीर पनिहार ने कहा कि बीजेपी ने अपने  संकल्प पत्र में प्रदेश की महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये प्रतिमाह देना। हर शहर में 50 हजार युवाओं को नौकरी देना, चिरायु आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज तथा 70 वर्ष से अधिक के प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा। 24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन एमएसपी पर खरीद। 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची पक्की सरकारी नौकरी। 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नश्ेानल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास, सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस तथा सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त, हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी, हर घर गृहणी योजना तहत 500 रुपये में

सिलेंडर, हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी, सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों की मुद्रा योजना के अतिरिक्त 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी हरियाणा राज्य सरकार उठाएगी आदि संकल्पों को बीजेपी पूरा करेगी। अन्य पार्टियों की तरह ये केवल घोषणानाएं नहीं बल्कि भाजपा के संकल्प हैं जिन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा। रणधीर पनिहार ने कहा कि नलवा हलके की जनता एकतरफा मन बना चुकी है कि विकास की इस धारा को वह टूटने नहीं देगी और हलके में बीजेपी को विजय दिलाएगी।