✍️पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला सहित आठ नेता छह साल के लिए निष्कासित

हिसार टाइम्स -भाजपा ने बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला सहित आठ नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है।  इसमें लाडवा से संदीप गर्ग, असंध से जिलेराम शर्मा, गन्नौर से देवेंद्र कादियान, सफीदों से बच्चन सिंह आर्य, रानिया से रणजीत चौटाला, महम से राधा अहलावत, गुरुग्राम से नवीन गोयल व हथीन से केहर सिंह रावत शामिल हैं।

उधर, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इंद्री की रैली में कहा कि जो टिकट कटने से इधर उधर चले गए हैं और चुनाव लड़ रहे हैं, चुनाव बाद इन्हें हम ले आएंगे। वोट केवल कमल के फूल पर ही डालें।