हिसार टाइम्स – शानदार सरकारी स्कूलों में उचित निशुल्क शिक्षा, बेहतरीन चिकित्सा, युवाओं को रोजगार जैसी गारंटियां लेकर आ रही आम आदमी पार्टी को लोगों ने सत्ता सौंपने का मन बना लिया है। मौजूदा सरकार से परेशान होकर लोग सत्ता परिवर्तन करना चाहते हैं और वे आम आदमी पार्टी के विचारों और भावी विकास कार्यों से प्रदेश का विकास होता देखना चाहते हैं। यह बात विधानसभा हलका हिसार क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय सातरोडिया ने चुनावी अभियान के तहत डोर टू डोर के तहत भामाशाह नगर व अग्रसेन कालोनी में लोगों को सम्बोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का वादा है कि बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिलाएंगे, सर्वोत्तम चिकित्सा मिलेगी और युवाओं को रोजगार ये गारंटियां आम आदमी पार्टी ने दी हैं जो अपने विकास कार्य करवाने को लेकर संकल्पित है। संजय सातरोडिया ने कहा कि लोगों को बेहद स्नेह, विश्वास और भरपूर समर्थन मिल रहा है। वे अब सत्ता परिवर्तन चाहते हैं। आम आदमी पार्टी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं ताकि प्रदेश और देश का विकास हो सके। संजय सातरोडिया ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में जैसी सुविधा आप सरकार ने दी है वैसी ही हरियाणा के लोगों को भी सुविधा दी जाएगी। आम आदमी पार्टी की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि मौजूदा सरकार के कुशासन के खिलाफ जनता में भारी रोष है और इस बार बदलाव का पक्का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की गारंटी बाकी लोगों की तरह यह फर्जी नहीं है। उन्होंने कहा कि पहली गारंटी लोगों के लिए बिजली फ्री और 24 घंटे बिजली मिलेगी। दूसरी गारंटी के रूप में दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक, शानदार अस्पताल बनाएंगे जहां फ्री में इलाज की सुविधा होगी। तीसरी गारंटी के तहत बच्चों के लिए शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे।

चैथी गारंटी हर महिलाओं को एक हजार रुपये दिए जाएंगे। दिल्ली में लाखों युवाओं को रोजगार दिया है, यहां भी युवाओं के लिए रोजगार का इंतजाम किया जाएगा। केजरीवाल ने दावा किया कियह गारंटी हम पूरी करके दिखाएंगे। अरविंद केजरीवाल ने शून्य से शुरुआत की, अपनी पार्टी बनाई और पहले ही चुनाव में दिल्ली के सीएम बन गए। आज लोग केजरीवाल को उनके काम की वजह से जानते हैं। संजय सातरोडिया ने बताया कि अरविन्द केजरीवाल द्वारा उनके चुनाव प्रचार अभियान में पहुंचने से मतदाताओं का बहुत बल मिला है। आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर अपना भरपूर सहयोग व समर्थन देने का आश्वासन दिया। इसलिए 5 अक्टूबर को एक पर्व की भांति अपने मत का प्रयोग करके मनाना है उसके उपरांत सभी को मतदान के लिए प्रेरित करना है। इस मौके पर संजय सातरोडिया के समर्थक तथा टीम सदस्य मौजूद थे।