✍️पटेल नगर जनसभा में उमड़े 36 बिरादरी के लोग, टॉर्च पर वोट डालने का आह्वान


✍️पृथ्वीराज जिन्दल, दीपिका जिन्दल, शालू जिन्दल, सीमा जिन्दल ने लोगों से मां के लिए मांगा समर्थन

हिसार टाइम्स -जनता की प्रत्याशी सावित्री जिन्दल को आज पटेल नगर में आयोजित जनसभा में रविदास सभा, कम्बोज सभा और वाल्मीकि सभा ने अपना समर्थन दे दिया है। इससे हिसार विधानसभा चुनाव और रोचक हो गया है और सावित्री जिन्दल समर्थकों में एक नये उत्साह का संचार हुआ है। इस अवसर पर सावित्री जिन्दल ने आह्वान किया कि ईवीएम में 20वें नंबर पर बैटरी टॉर्च के सामने का बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाएं, वे हिसार की समस्याओं के समाधान के लिए विधानसभा में आवाज उठाएंगी। आज जिन्दल परिवार के अन्य सदस्य, पृथ्वीराज जिन्दल, दीपिका जिन्दल, शालू जिन्दल और सीमा जिन्दल ने भी सुबह से शाम तक लोगों से सम्पर्क कर समर्थन मांगा।


समस्त समाज – पटेल नगर की ओर से आयोजित सभा में सभी वर्गों और समुदायों के अग्रणी लोगों ने शहर में व्याप्त समस्याओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सावित्री जिन्दल के नेतृत्व में ही इन्हें दूर किया जा सकता है। उन्होंने पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि हिसार से इस बार सावित्री जिन्दल रिकॉर्ड मतों से जीतेंगी। पूरा शहर जिस तरह बाऊजी श्री ओपी जिन्दल को समर्थन देता था, इस बार उससे भी अधिक समर्थन देने के लिए लोग तैयार हैं। सावित्री जिन्दल ने कहा कि हिसार परिवार उनका अपना परिवार है और वे अपने इस अंतिम चुनाव में उन सपनों को साकार करने के लिए पूरा प्रयास करेंगी, जो हिसार परिवार ने देखे हैं।
इस अवसर पर वेद रावल, ताराचंद अनेजा, शकुंतला राजलीवाला, महावीर जिन्दल, जनक जिन्दल, विक्की वाल्मीकि समेत समस्त वाल्मीकि समाज, भीम महाजन, ज्योति महाजन, डॉ. शेखर, कुलदीप भार्गव, बलराज सहरावत, सुनीता सबरी, विक्रांत धमीजा, देशराज कम्बोज एवं संपूर्ण कम्बोज समाज, रविदास सभा के सदस्य, मलिका, राधाकृष्ण नारंग, सुनीता पाल, कैलाशवंती, टोनू तनेजा, रिंकू अरोड़ा, देवेंद्र लाडा, गुलशन टुटेजा, विजय खेड़ा, राजकुमार महता, एसके वत्स, अशोक तंवर, पीडी तंवर समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इससे पूर्व दिन में पड़ाव अर्बन एस्टेट-2, 12 क्वार्टर रोड, लाहौरिया चौक, सेक्टर-13, ऋषि नगर, नीमवाला मोहल्ला, गांधी चौक, सेन धर्मशाला-ऋषि नगर, रामपुरा मोहल्ला समेत अनेक स्थानों पर लोगों से संपर्क कर सावित्री जिन्दल ने वोटरूपी आशीर्वाद देने की अपील की।