✍️कांग्रेस के 7 वादे लाएंगे आमजन के जीवन में खुशहाली : राड़ा
✍️अग्रवाल समाज के साथ आने से रामनिवास राड़ा की स्थिति हुई और मजबूत !

हिसार टाइम्स – प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और हिसारवासी इसमें अपना भरपूर योगदान दें ताकि आप सभी की आने वाली सरकार में हिस्सेदारी हो सके। यह बात रामनिवास राड़ा ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान शहरवासियों को संबोधित करते हुए कही। शहर में जगह-जगह उन्हें भारी जनसमर्थन मिल रहा है और लोग उनका फूल मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं। गत दिवस अनाज मंडी में आयोजित विशाल जनसभा में अग्रवाल समाज व मंडी के आढ़तियों द्वारा रामनिवास राड़ा को समर्थन दिए जाने से उन्हें काफी मजबूती मिली है। शहर में चर्चाएं हैं कि रामनिवास राड़ा जीत के बेहद करीब हैं। रामनिवास राड़ा ने समर्थन के लिए अग्रवाल समाज व आढ़ति भाइयों का तहेदिल से आभार जताया है।
रामनिवास राड़ा ने कहा कि कांग्र्रेस पार्टी के 7 वादे प्रदेश में खुशहाली लाने का काम करेंगे और प्रदेश की तरक्की में अहम योगदान देंगे। पार्टी ने महिला शक्ति के लिए हर महीने 2000 रपये प्रति महीना प्रदेश की सभी महिलाओं को देने तथा सिलेंडर 500 रुपये का करने का वादा किया है। सामाजिक सुरक्षा हेतु पार्टी बुढ़ापा पेंशन को 6000 रुपये प्रति माह तथा पुरानी पेंशन नीति को बहाल करेगी। युवाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए 2 लाख पक्की भर्ती व नशा मुक्त हरियाणा पर विशेष कार्य किया जाएगा। हर परिवार को खुशहाली देने के लिए 300 युनिट फ्री बिजली और 25 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज दिया जाएगा।

गरीब परिवारों को छत प्रदान करने के उद्देश्य से 100 गज के प्लाट व 2 कमरों का मकान दिया जाएगा। किसानों की समृद्धि हेतु एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाएगी और फसलों का मुआवजा तत्काल दिया जाएगा। पिछड़ों के अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए जातिगत सर्वे और क्रीमिलेयर की सीमा 10 लाख रुपये की जाएगी। राड़ा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने 10 सालों में प्रदेश को बर्बादी के कगार पर पहुंचाया है। कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो प्रदेश के सभी वर्गों के हितों को सुरक्षित रख सकती है और हरियाणा को तरक्की के रास्ते पर लेकर जा सकती है।
उन्होंने कहा कि आप सबके सामने चुनाव मैदान में अनेक प्रत्याशी हैं लेकिन आपको प्रत्याशी की छवि, सेवा भाव, उसके कार्यों और शहर के विकास के प्रति उसके विजन को देखते हुए मतदान करना है और इस कसौटी पर मैं बिल्कुल खरा उतरता हूं। इसलिए आप इस बार बिल्कुल भी न चूकें और आने वाली 5 अक्टूबर को हाथ के निशान का बटन दबाकर हिसार की तरक्की के लिए वोट करें। मेरी जीत सभी हिसारवासियों की जीत होगी
