✍️नई अनाज मंडी में आयोजित हिसार हिसाब रैली में जनप्रतिनिधियों से मांगा 20 वर्ष का हिसाब


✍️तरुण जैन ने हजारों युवाओं के साथ निकाला रोड शो, शहरवासियों ने किया दिल खोलकर स्वागत


✍️हिसार शहर की समस्याओं का समाधान नहीं करवा पाया तो राजनीति छोड़ दूंगा : तरुण जैन

हिसार टाइम्स – जनता के उम्मीदवार तरुण जैन द्वारा आयोजित रोड शो व हिसार हिसाब रैली ने हिसार विधानसभा के समीकरण बदलकर रख दिए हैं। तरुण जैन ने हजारों युवाओं के साथ डाबड़ा चौक स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय से रोड शो निकाला। यह रोड शो मॉडल टाउन व जिंदल अस्पताल रोड से होते हुए विभिन्न बाजारों में पहुंचा और वहां से सेक्टर-14 होते हुए नई अनाज मंडी में रैली स्थल पर समापन हुआ। इस दौरान बाइक पर हजारों युवा हाथ में पीला ध्वज थामे व पीला पटका पहने पीतांबरी जनसैलाब की तरह आगे बढ़ते दिखाई दिए। रोड शो के दौरान तरुण जैन आगे बढ़ो-हम तुम्हारे साथ हैं के नारों से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा।
    नई अनाज मंडी में आयोजित हिसार हिसाब रैली में भी हजारों युवाओं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने तरुण जैन का हौसला बढ़ाया। इस दौरान रोड शो व हिसार हिसाब रैली की सफलता से विरोधी उम्मीदवारों के हौसले पस्त हो गए। इस रैली में हरियाणवी कलाकार मासूम शर्मा, खासा आला चाहर, बिंटू पाबड़ा, केपी कुंडू व सोनिका सिंह के गीत सुनकर और डांस देखकर रैली में उपस्थित युवा झूमने व नाचने लगे। सभी कलाकारों ने ऐसा समां बांधा की सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान कलाकारों ने तरुण जैन को स्पोर्ट करने और 5 अक्टूबर को ईवीएम में बिजली के खंभे के सामने वाला बटन दबाने का आह्वान भी किया। हमारा नेता कैसा हो-भाई तरुण जैन जैसा हो के नारे से पूरा रैली स्थल गूंज उठा।

✍️हिसार हिसाब रैली को संबोधित करते हुए तरुण जैन ने जनप्रतिनिधियों से पिछले 20 वर्ष का हिसाब मांगा। ठप्प सीवर व्यवस्था, गड्ढ़ों से युक्त सडक़ें, दूषित पेयजल आपूर्ति, बारिश से जलभराव, बेसहारा पशुओं से हादसे, जगह-जगह कूड़े के ढेर व ट्रैफिक जाम की समस्या का आखिर दो दशकों में क्यों समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि शहरवासी जवाब चाहते हैं कि मंत्री व विधायक ने आखिर हिसार के लिए किया ही क्या है। उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में दिल्ली रोड पर दो से तीन फुट पानी भर जाता है। इस पानी को घर में घुसने से रोकने के लिए मिट्टी के कट्टे लगाने पड़ते हैं। जैन ने कहा कि जो बीस वर्ष में अपने घर व सडक़ को जलभराव से मुक्त नहीं करवा पाए वे शहर की सेवा क्या करेंगे। हिसार के युवाओं को रोजगार नहीं मिला। गरीब लोग इलाज के लिए तरसते रह जाते हैं। इसके बावजूद नेता सेवा के नाम पर वोट मांग रहे हैं।
तरुण जैन ने कहा कि उनके पास हिसार में नई सीवर लाइन व पानी की लाइन बिछाने और ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पाने का ब्ल्यू प्रिंट है। उन्होंने कहा कि यदि वे हिसार की समस्याओं का समाधान नहीं करवा पाए तो राजनीति छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि मैं और मेरा पूरा परिवार स्थायी रूप से हिसार में रहता है। इसलिए 24 घंटे शहरवासियों के लिए उपलब्ध रहूंगा। उन्होंने कहा कि दूसरे नेता तो 8 अक्टूबर को ही हेलीकॉप्टर से दिल्ली या मुंबई उड़ जाएंगे और जनता उनकी राह तकती रह जाएगी। जैन ने कहा कि इसलिए शहरवासियों को एक-एक वोट का सही इस्तेमाल करना है और ईवीएम में बिजली के खंभे के सामने वाला बटन ही दबाना है।

✍️तरुण जैन का किया जोरदार स्वागत :
हिसार हिसाब रैली में जनता के उम्मीदवार तरुण जैन को विशाल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान समर्थकों ने बुके व गदा देकर उनका हौसला बढ़ाया। तरुण जैन ने गदा लहराकर हिसार की समस्याओं के समूल नाश का संदेश दिया।

✍️युवाओं को मुहिम चलाने का दिया सुझाव : तरुण जैन ने युवाओं को सुझाव दिया कि वे मुहिम चलाकर जनता को जागरूक करें और वोट का सही इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हिसार को युवा, जुझारू व संघर्षशील राजनेता की आवश्यकता है जो उनके सुख-दुख में साथ दे सके। उन्होंने कहा कि यदि युवा ऐसा कदम उठाते हैं तो विरोधियों की जमानत जब्त हो जाएगी।

✍️राजनीती छोड़ क्यों नहीं देते
तरुण जैन ने कहा कि जो नेता 70 या 80 साल के हो गए हैं उन्हें राजनीति छोडक़र युवाओं को मौका देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति तो पुश्तैनी काम हो गया है। बेटा आ जाएगा फिर पोता आ जाएगा, ऐसे हालात में नए युवाओं को मौका कब मिलेगा।

✍️ कब होगा हिसारवासियों की समस्याओं का समाधान
पिछले 20 वर्ष से हिसारवासी विभिन्न समस्याओं को निरंतर झेल रहे हैं। जनता जवाब चाहती है कि लचर सीवर व्यवस्था कब ठीक होगी। गड्ढों से युक्त सडक़ों का कब सुधारीकरण होगा। बारिश से होने वाले जलभराव से कब मुक्ति मिलेगी। दूषित पेयजल की जगह स्वच्छ पानी की आपूर्ति कब होगी। सही मायने में कब बनेगा बेसहारा पशु मुक्त हिसार। प्रोपर्टी आई-डी ठीक करवाने की लाइन कब टूटेगी। जगह-जगह लगे कूड़े के ढेरों का उचित निस्तारण कब होगा। सामान्य अस्पताल में कब मिलेंगी समुचित सुविधाएं। ट्रैफिक जाम का कब होगा समाधान। हिसार में कब बनेगा भ्रष्टाचार मुक्त माहौल। हिसार हिसाब रैली में जनता ने मंत्री व विधायक से ऐसे प्रश्न पूछकर अपने कार्यों का हिसाब देने का आह्वान किया।