✍️हिसार टाइम्स – हिसार की डिफेंस कॉलोनी में निर्माण कार्य के चलते गली में पड़ी बजरी को हटाने की बात को लेकर मकान मालिक ने शिक्षक हरेंद्र पर कस्सी से हमला कर दिया।पुलिस को दी गई शिकायत में डिफेंस कॉलोनी के निवासी हरेंद्र ने बताया कि वह मुकलान गांव के सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे एचएयू के गेट नंबर चार के सामने से घर जा रहा था। रास्ते में एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा था, गली में बजरी और अन्य सामान डाला हुआ था।

यह देखकर मकान मालिक को गली से बजरी हटाने को कहा तो उसने झगड़ा करना शुरू किया और कस्सी से हाथ पर वार किया, जिससे उसकी एक अंगुली कट गई। आरोप है कि जब घायल की पत्नी बीच-बचाव के लिए आई तो उसके साथ गाली-गलौज किया।जख्मी हालत में शिक्षक को उपचार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

✍️हिसार टाइम्सहिसार की जीजेयू परिसर में मंगलवार दोपहर दो युवकों ने हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस (एचएसबी) के छात्र राजू पर हमला कर घायल कर दिया। छात्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एमबीए फाइनल ईयर में पढ़ता है। सुबह 12 बजे जीजेयू परिसर में एमबीए फाइनल ईयर के दो छात्र दिनेश और पवित्र उसके साथ किसी बात को लेकर बहस करने लगे और साथ में गाली-गलौज भी की।

विरोध किया तो दोनों ने क्लास रूम में ही लात-घूंसे मारने लगे तो स्टाफ के सदस्यों ने उसे छुड़वाया है। उसके बाद हमलावर उसे धमकी देकर फरार हो गए। घटना के दौरान महिला शिक्षिका को भी धक्का मारा है। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। घायल छात्र राजू ने इसकी शिकायत एचएसबी के डायरेक्टर, प्रॉक्टर के अलावा जीजेयू परिसर के अंदर पुलिस चौकी में शिकायत दी है। विवि प्रबंधन ने आरोपी छात्रों को निष्कासित कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

✍️हिसार टाइम्सहांसी रात करीब 10:30 बजे हांसी के मुल्तान कॉलोनी चौक पर शहर के एक नामी कारोबारी के बेटे को कार सवार युवकों ने थप्पड़ मारे। बताया जा रहा है कारोबारी का बेटा अपने साथी के साथ कार में बैठा था। तभी वहां पर एक अन्य कार में सवार हुए युवक पहुंचे। इस दौरान कार को हटाने को लेकर दोनों के बीच में बहस हुई।

जिसके बाद कार में सवार होकर युवकों ने कारोबारी के बेटे व उसके साथी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट कर सभी युवक वहां मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर भारतीय व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष और व्यापारी नेता राम अवतार तायल व शहर के कारोबारी वहां पर पहुंचे। वह कार्रवाई की गुहार लगाई !

✍️हिसार टाइम्स बरवाला मे भाइयों से जमीन को लेकर चलते विवाद के कारण गांव दाैलतपुर निवासी युवक मंगलवार को वार्ड-11 में लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया और रात तक युवक टावर से नीचे नहीं उतरा। कुलदीप ने खुद डायल 112 पर कॉल कर इसकी सूचना दी और मोबाइल बंद कर किया। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर उसे ढूंढ लिया व मामले की सूचना दमकल विभाग काे दे दी। दमकल कर्मियाें व पुलिस कर्मचारियाें के काफी प्रयास के बाद भी वह टावर से नीचे नहीं उतरा। कुलदीप के तीन भाई हैं। इनका जमीन का विवाद चल रहा है।

🔽 हरियाणा की मुख्य खबरें,बुधवार,2/10/2024

✍️ : रोहतक / ” डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ” जेल से बाहर आए यू पी के बरनावा आश्रम पहुंचे :हरियाणा में दौरा करने और चुनाव प्रचार करने पर रोक; इनका 36 सीटों पर प्रभाव”

✍️ : उचाना / “दुष्यंत-चंद्रशेखर के काफिले पर हमला:पुलिस से बहस; सांसद बोले-दलित हूं तो मजाक बना रहे, पूर्व डिप्टी CM ने कहा-चुनाव का तमाशा बना रखा”

✍️ : पानीपत / कांग्रेस उम्मीदवार धर्म सिंह छोकर को झटका:हाईकोर्ट का आदेश- सरेंडर करे वर्ना पुलिस गिरफ्तार करके लाए; ED का केस चल रहा”

✍️ : सोनीपत / “राहुल गांधी की हरियाणा विजय संकल्प यात्रा का दूसरा दिन:बोले- मोदी जी बताएं, अडाणी पोर्ट से पकड़ी ड्रग्स में क्या कार्रवाई की?”

✍️ : चण्डीगढ़ / “हरियाणा में 133 उम्मीदवार दागी, बलात्कार-हत्या के भी केस:538 करोड़पति, टॉप थ्री में BJP-कांग्रेस, निर्दलीय शामिल; कांडा सबसे कर्जाई, 15 कैंडिडेट अनपढ़”

✍️ : बहादुरगढ़ / विधानसभा चुनाव: राहुल गांधी पहुंचे बहादुरगढ़, स्थानीय पकोड़ों का चखा स्वाद; हुड्डा के गढ़ में किया दौरा

✍️ : चण्डीगढ़ / “हरियाणा चुनाव से पहले राम रहीम को पैरोल का विरोध:कांग्रेस ने लिखी इलेक्शन कमीशन को चिट्‌ठी; कहा- पोलिंग प्रभावित हो सकती है”

✍️ : चण्डीगढ़ / “हरियाणा चुनाव में खड़गे का दौरा फिर कैंसिल:अचानक तबीयत बिगड़ी; अंबाला में भी नहीं आ पाए थे कांग्रेस अध्यक्ष”

✍️ : चण्डीगढ़ / “पंचकूला में 4व 5 अक्टूबर 2 दिन बंद रहेंगे स्कूल:चुनाव को देखते हुए DC ने जारी किए ऑर्डर; प्राइवेट स्कूलों पर भी आदेश लागू”

✍️ : बहादुरगढ़ / “कांग्रेस की घोषणाओं पर बोले अभय चौटाला, कहा- हुड्डा पहले कहां थे, जो अब घोषणाएं कर रहे हैं”

✍️ : बहादुरगढ़ / “कांग्रेस ने हरियाणा में सरकार बनाने का किया दावा, राहुल गांधी ने बहादुरगढ़ में निकाला रोड शो”

✍️ : रोहतक / फायरमैन भर्ती के लिए अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, युवाओं ने पूर्व CM हुड्डा को सौंपा ज्ञापन