✍️पूर्व पार्षद चंद्रपति ढांडा ने सावित्री जिंदल को दिया समर्थन


✍️जनसम्पर्क के दौरान सावित्री जिन्दल ने हिसार परिवार से की 3 अक्टूबर को रोड शो में शामिल होने की अपील


✍️सावित्री जिन्दल ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन


हिसार टाइम्स – हिसार विधानसभा क्षेत्र से जनता की प्रत्याशी सावित्री जिन्दल के चुनावी अभियान को आज उस समय मजबूती मिली, जब पूर्व निगम पार्षद विनोद ढांडा की माता एवं पूर्व पार्षद श्रीमती चंद्रपति ढांडा ने अपने सर्मथको की होटल लज़ीज़ मे एक विशाल जनसभा करके उन्हें अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। इस बीच सावित्री जिन्दल ने गांधी चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और हिसार-सिरसा बाईपास के पास पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया। श्रीमती जिन्दल ने हिसार परिवार से अपील की कि कल 3 अक्टूबर को होने वाले रोड शो में बड़ी संख्या में शामिल होकर वे अपना आशीर्वाद और समर्थन दें। यह रोड शो ओपी जिन्दल मार्ग स्थित जेएसएल प्लांट से दोपहर 12 बजे शुरू होकर ओपी जिन्दल पार्क के पास शाम 5 बजे समाप्त होगा।

आज जनसम्पर्क अभियान के दौरान पूर्व पार्षद चंद्रपति ढांडा ने लाजपत नगर मे आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सावित्री जिन्दल ही ऐसी एकमात्र उम्मीदवार हैं, जो शहर का चहुंमुखी विकास करवा सकती हैं। उन्होंने कहा कि सावित्री जिन्दल का चुनाव निशान बैटरी टॉर्च के सामने का बटन दबाकर ही हिसार में उजाला लाया जा सकता है। अन्य वक्ताओं ने भी सावित्री जिन्दल को छत्तीस बिरादरी की नेता बताया।


इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय महिला फुटबाल खिलाड़ियों की टीम ने सावित्री जिन्दल को पुष्प भेंट किये और अपना समर्थन दिया।

इस अवसर पर सावित्री जिन्दल ने कहा कि आप लोगों का विश्वास ही मेरे लिए सर्वोपरि है। हिसार की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस अवसर पर पूर्व मेयर शंकुतला राजलीवाला, डिप्टी मेयर डीएन सैनी, पूर्व पार्षद विनोद ढांडा, मनोज बंसल लज़ीज़, सतबीर जाखड़, वेद रावल, बिशन तनेजा, सत्येन्द्र यदुवंशी सहित सैकड़ों की संख्या मे लोग मौजूद रहे।