✍️मंगाली में रणधीर पनिहार की बड़ी रैली से बदला नलवा हलके का चुनावी माहौल, पनिहार के पक्ष में हुई चुनावी लहर


✍️रैली में उमड़े जन सैलाब ने जता दिया है, मेरा परिवार नलवा हलका मेरे साथ खड़ा है : रणधीर पनिहार


✍️रणधीर पनिहार को जिता देना आपको मिलेंगे दो-दो विधायक : रणबीर गंगवा


✍️नलवा के विकास के लिए रणधीर पनिहार की जीत बेहद जरूरी : कुलदीप बिश्नोई


✍️रैली में उमडी भारी भीड़ को देख गद्गद् नजर आए सीएम व अन्य वरिष्ठ नेतागण

हिसार टाइम्स : नलवा हलके में विकास की धारा जारी रखने के लिए हलके की जनता को तीसरी बाद हलके में कमल खिलाना है। बीजेपी ने हलके में विकास को नई ऊंचाइयों प्रदान की हैं और अब रणधीर पनिहार उसे आगे बढ़ाएंगे। नलवा हलके की जनता रणधीर पनिहार को जिताकर चंडीगढ़ भेजे बाकी जिम्मेवारी मेरी है। यह बात मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नलवा से बीजेपी उम्मीदवार रणधीर पनिहार के पक्ष में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने बिना खर्ची-बिना पर्ची के सरकारी नौकरी देकर सिस्टम से भ्रष्टाचार को समाप्त करने काम किया है। आज प्रदेश के लोगों को सभी सुविधाएं घर बैठे मिल रही हैं। बुढ़ापा पेंशन के लिए बुजुर्गों को परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ती और घर बैठे उनके खाते में पेंशन आ रही है। हमने संकल्प पत्र में 20 संकल्पों के माध्यम से सभी वर्गों के हितों का ध्यान में रखा है और बीजेपी के ये संकल्प प्रदेश व आम जन मानस की खुशहाली में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने उपस्थित जन समूह से रणधीर पनिहार को भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए आह्वान किया। रैली में उमड़े भारी जनसैलाब से नलवा में चुनावी माहौल पूरी तरह बदल गया है और चुनावी लहर रणधीर पनिहार के पक्ष में हो गई है।

रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश चुनाव समिति के पूर्व संयोजक बिश्नोई रत्न चौ. कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि नलवा हलके की तरक्की के लिए रणधीर पनिहार की जीत बेहद जरूरी है क्योंकि रणधीर पनिहार पिछले कई सालों से नलवा हलके में संघर्ष कर रहे हैं और यहां की हर समस्या से अच्छी तरह वाकिफ हैं। हर सुख-दुख में वे आपके साथ रहे हैं। वे आपकी आवाज को विधानसभा में पूरी मजबूती से उठाएंगे और क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाईयों पर लेकर जाएंगे इसलिए उन्हें भारी बहुमत विजयी बनाएं।  

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने अपने संबोधन में कहा कि आप लोग रणधीर पनिहार को नलवा से विजयी बनाते हैं तो आपको दो-दो विधायक मिलेंगे एक मैं और दूसरे रणधीर पनिहार। इसलिए इन्हें विजयी बनाने के लिए आप पूरा जोर लगा दें। वहीं नलवा हलके की जनता से भी मेरी अपील है कि वह रणधीर और रणबीर में कोई फर्क न समझे और भाई रणधीर पनिहार को एकतरफा जिताकर विधानसभा में भेजे।  रैली को भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं सांसद धर्मबीर, डॉ. अशोक तंवर व राजेंद्र राठौड़ आदि ने संबोधित भी किया।
रणधीर पनिहार ने रैली में उमड़े भारी जनसमूह का हार्दिक आभार जताते हुए कहा कि आप लोगों की भारी उपस्थिति ने जता दिया है कि नलवा हलके का मेरा परिवार इस चुनावी लड़ाई में पूरी तरह से मेरे साथ खड़ा है। मेरी आपसे विनती है कि किसी प्रकार के बहकावे व छलावे में न आकर नलवा की तरक्की और अपने भाई व बेटे के हाथ मजबूत करने के लिए आने वाली 5 अक्टूबर को कमल के बटन का निशान दबाकर नलवा से मुझे भारी बहुमत से जिताएं।