हिसार टाइम्स – जननायक जनता पार्टी की ओर से बुधवार को नलवा के आजाद नगर में हुई जन आशीष रैली ने नलवा विधानसभा क्षेत्र के पूरे राजनीतिक माहौल को बदलकर रख दिया. भारी उमस व गर्मी के बावजूद रैली में उमड़ी भीड़ ने क्षेत्र में सारे राजनीतिक समीकरण की पोल खोल कर रख दी. हालत यह थे की रैली के लिए बनाया गया पांडाल छोटा पड़ गया नलवा के राजनीतिक इतिहास में सबसे सफल रैली की छाप छोड़ गई.इस जन आशीष रैली ने साबित कर दिया कि हलके की जनता इस बार एक बड़े बदलाव के मूड में है, और वह जजपा प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी को अपना आशीष व आशीर्वाद प्रदान कर चुकी है इतनी भारी संख्या में पहुंचकर हलके के लोगों ने वीरेंद्र चौधरी की जीत की ओर इशारा कर दिया.

✍️रैली में उमड़े जन सैलाब से गदगद आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यह पहला मौका है जब वह किसी प्रत्याशी के प्रति लोगों में इस तरह का जोश व लगाव देख रहे हैं वीरेंद्र चौधरी ने जिस तरह से सामाजिक तौर पर अपनी छवि स्थापित की है वह वास्तव में इस चुनाव में एक नया अध्याय लिखने का काम करेगी और क्षेत्र की जनता उन्हें बहुमत के साथ विधानसभा भेज कर यह साबित करेंगे कि हलके के हितों को लेकर वीरेंद्र चौधरी ही उनकी आवाज को प्रमुखता के साथ उठा सकते हैं

✍️अपने भाई वीरेंद्र चौधरी को जिताना है – दुष्यंत चौटाला

रैली को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नलवा हलके की जनता अपने भाई वीरेंद्र चौधरी को भारी बहुमत से विजय बनाकर विधानसभा में भेजने का काम करें वीरेंद्र चौधरी ने राजनीती में एक नई मिसाल कायम की है और ऐसे सेवा भाव वाले युवाओं को राजनीति में आगे जाना बहुत जरूरी है इसलिए मेरी हल्के की जनता से अपील है कि वह वीरेंद्र चौधरी को भारी बहुमत से जीता कर भेजे उन्होंने रैली में महिलाओं की भारी मौजूदगी को देखते हुए कहा कि वह अपने भाई वीरेंद्र चौधरी को जीत दिलाने के लिए आने वाले 5 अक्टूबर को चाबी के निशान पर बटन दबाकर नलवा हलके की उन्नति में अपना योगदान दे उन्होंने असपा प्रमुख का धन्यवाद जताया कि वह इतनी दूर से यहां पहुंचे लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नलवा में सत्ता परिवर्तन का संकेत है.