हिसार टाइम्स – हरियाणा में विधानसभा चुनाव के वोटिंग वाले दिन यानी कि आज 5 अक्टूबर को. सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा था जिसमे कहां गया था कि भाजपा ने चार पार्टी से बागी हो चुके प्रत्याशियों को 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है वायरल पोस्ट को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की तरफ से जारी प्रेस नोट बताया गया है, जिसमें लिखा गया है कि निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे पार्टी के कार्यकर्ताओं को तुरंत प्रभाव से पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है. इस पोस्ट में सावित्री जिंदल, गौतम सरदाना, तरुण जैन और अमित ग्रोवर का नाम पार्टी से निष्कासित किए गए लोगों में शामिल हैं.

वायरल पोस्ट की सच्चाई सामने आ गई है.हरियाणा में खास तोर पर चुनाव को प्रभावित करने के लिए विधानसभा चुनाव वाले दिन बीजेपी के चार नेताओं को पार्टी से निकालने का एक पोस्ट जमकर वायरल किया गया . इसमें चार निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. यहीं नहीं इस पोस्ट में बीजेपी के कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल का नाम भी है. वायरल पोस्टर को लेकर हरियाणा बीजेपी की तरफ से सच्चाई बताई गई है. एक्स पर पोस्ट कर लिखा गया है कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा की ओर से इस तरह की कोई भी चिट्ठी जारी नहीं की गई है. यह फेक न्यूज़ है


