हिसार टाइम्स – विधानसभा चुनाव मे वोटिंग वाले दिन हिसार हलके के लोगों ने उतना उत्साह नहीं दिखाया जितना क्यास लगाए जा रहे थे. शाम 5:00 तक हिसार हलके में 57% ही वोट पोल हुए थे जबकि हांसी में 63.70% बरवाला में 67.30% नारनौंद में 68.10% नलवा में 66% उकलाना में 60.90% और आदमपुर में 66% प्रतिशत मतदान हुआ

हरियाणा में शाम 5 बजे तक 61% वोटिंग, मेवात सबसे आगे और गुरुग्राम फिसड्डी

शाम पांच बजे तक हरियाणा की अंबाला विधानसभा सीट पर 62.26%, भिवानी पर 63.06%, चरखी दादरी में 58.10%, फरीदाबाद में 51.28%, फतेहाबाद में 67.05%, गुरुग्राम में 49.97%, हिसार में 64.16%, झज्जर में 60.52%, जींद में 66.02%, मैथल में 62.53%, करनाल में 60.42%, कुरुक्षेत्र में 65.55%, महेंद्रगढ़ में 65.76%, मेवात में 68.28%, पलवल में 67.69% वोट डाले जा चुका है।