हिसार में सबसे ज्यादा 21 प्रत्याशी मैदान में है निर्दलीय सावित्री जिंदल व कांग्रेस के रामनिवास राडा के बीच मुकाबला है वहीं भाजपा के डॉक्टर गुप्ता और निर्दलीय गौतम सरदाना भी दौड़ में शामिल हैं,162 बूथ 12 राऊंड मे फैसला

हांसी में कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है भाजपा के पूर्व विधायक विनोद भयाना और कांग्रेस के राहुल मक्कड़ में सीधा मुकाबला है ,205 बूथ 15 राउंड मे फैसला

आदमपुर में कुल 13 प्रत्याशी मैदान में है यहां भी भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर है कांग्रेस के चंद्र प्रकाश, भाजपा से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य मैदान मे है, 180 बूथ 13 राउंड मे फैसला

नलवा विधानसभा में कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है कांग्रेस के अनिल मान व भाजपा से रणधीर पनिहार दोनों में कांटे का मुकाबला है वहीं जजपा प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी समीकरण बिगाड़ सकते हैं, 182 बूथ 13 राउंड मे फैसला

बरवाला में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में है यहां त्रिकोणीय मुकाबला है रणबीर गंगवा और रामनिवास घोड़ेला में मुकाबला देखा जा रहा है संजना सात रोड भी चौंका सकती है,179 बूथ 13 राउंड मे फैसला

नारनौंद में कुल 14 प्रत्याशी मैदान में है यहां सीधे तौर पर भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु और कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ के बीच मुकाबला है, 221 बूथ 16 राउंड मे फैसला

उकलाना मे कुल 7 प्रतयाशी मैदान मे कॉंग्रेस के नरेश सेलवाल और भाजपा के अनूप धानक के बीच सीधा मुकाबला 204 बूथ 15 राउंड मे फैसला