हिसार टाइम्स– हिसार के आजाद नगर स्थित ग्रीन मैरिज पैलेस में आयोजित शादी समारोह में दुल्हन की गाड़ी से 11 लाख रुपए सहित साढ़े 6 तोला सोने के गहने चोरी हो गए। दुल्हन के भाई मोहित ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि उसकी बहन की ग्रीन पैलेस में शादी थी। अपने परिवार सहित शादी समारोह में शामिल था। रात साढ़े 11 बजे बारात आई थी,

जिनका स्वागत करने के लिए सूटकेस गाड़ी में रखकर आया था। इस दौरान गाड़ी को लॉक करना भूल गया था। पौने 12 बजे गाड़ी में सूटकेस संभाला तो वह गायब मिला। उसमें 11 लाख रुपए व साढ़े 6 तोला सोने के गहने थे। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी की खिड़की खोलकर एक व्यक्ति चोरी करता दिखा है। एडवोकेट दयानंद सिवाच ने बताया कि मेरी भतीजी की शादी थी जिस दौरान उक्त घटना हुई है। आरोपी परिवार के सदस्यों के इर्द-गिर्द कोट-पेंट पहनकर घूम रहे थे। उन्होंने देख लिया कि मोहित ने गाड़ी में सूटकेस रखा है। तब मौका लगते ही सूटकेस चोरी कर ले गए।पुलिस ने दुल्हन के भाई गोरखपुर वासी मोहित की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है।

✍️हिसार में आज तीन जगह होगा रावण दहन.

हिसार शहर में आज तीन जगह पर होगा रावण दहन पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान,नई सब्जी मंडी और विद्युत नगर रामलीला मैदान.

✍️हिसार नक़्शे के विपरीत निर्माण पर दो भवन और एक बिल्डिंग सील.

नक़्शे के विपरीत निर्माण करने पर नगर निगम ने कमिश्नर डॉ वैशाली शर्मा के निर्देश पर गोविंदगढ़ बाजार व साकेत कॉलोनी में दो भवनो को सील किया इसके अलावा एक बिल्डिंग विकास नगर में सील की गई

✍️हिसार श्याम विहार कॉलोनी वासी सुरेंद्र का बिजली बिल 77 लाख 52 हज़ार आया.

नई सब्जी मंडी के सामने भारत नगर,टिब्बा दाना सेर एरिया में बिजली के बिल 3 से 4 महीने बाद बांटे गए हैं जिस वजह से लोगों में रोष है जिंदल इंडस्ट्रीज के निकट श्याम विहार कॉलोनी के रहने वाले सुरेंद्र का बिल 77 लाख 52 हज़ार आया 1 माह से बिजली का बिल ठीक करने के लिए चक्कर काट रहे सुरेंद्र ने बिजली मीटर भी चेक करवा लिया पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.लोगों का कहना है कि बिल देर से वितरण करने के वजह से बिजली के बिलों का स्लैब बढ़कर आ रहा है इस वजह से बिल ज्यादा आ रहे हैं

✍️हिसार चेक बाउंस मामले में शिक्षक को 1 साल की सजा.

मकान का एग्रीमेंट रद्द होने के बाद धनराशि वापस करने के बदले मे दिए गए चेक बाउंस होने के मामले में बुधवार को जेएम हर्षा शर्मा की कोर्ट ने गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अध्यापक को 1 साल के सजा सुनाई.अदालत ने चेक की धनराशि भी डबल करके देने के लिए आदेश दिए.शिक्षक सुशील कुमार आर्य नगर का रहने वाला है और गांव तलवंडी राणा में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत है.